रतनपुरा, सिंघीयाखुर्द में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समस्तीपुर:-समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा, सिंघीयाखुर्द गांव के दलित टोला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण, जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग के लोगों को निःशुल्क एवं सुलभ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना था। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों, विशेषकर वृद्धजनों, महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। शिविर में नैचुरोपैथी जांच, बोन मास डेंसिटी परीक्षण, रक्त जांच, आर्थराइटिस किट वितरण तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने स्वयं शिविर का नेतृत्व किया। डॉ. सिंह ने कहा स्वास्थ्य सेवा कोई उपकार नहीं, यह हर व्यक्ति का हक़ है, चाहे वह गाँव में हो या शहर में, अमीर हो या निर्धन। मेरा प्रयास बस यही है कि कोई कोई माँ अपने बीमार बच्चे को तड़पते हुए न देखे, कोई पिता इलाज के अभाव में बेबस न हो और कोई बुज़ुर्ग पीड़ा को नियति न माने। हम ‘सेवा परमो धर्म:’ को किताबों में बंद नहीं रखना चाहते। हम उसे हर मुस्कान, हर उपचार और हर राहत में जीना चाहते हैं। हमारा प्रयास है कि हम इसे अपने कर्मों द्वारा समाज में जीवंत करें, हर ज़रूरतमंद तक पहुंचे, हर पीड़ा में भागीदार बनें और हर चेहरे पर मुस्कान लाएं।                              ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग छोटी-छोटी बीमारियों के लिए तरसते हैं। यह शिविर एक छोटा-सा प्रयास है, उस दरार को पाटने का जो हमारे शहर और गाँव के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बन गई है। समस्तीपुर केवल मेरा जन्मस्थान नहीं, यह मेरी आत्मा की पहली धड़कन है। यहाँ की हवाओं में मेरी माँ की लोरी है, खेतों में मेरे पिताजी के पसीने की खुशबू है। इनकी सेवा करना मेरे लिए कोई काम नहीं, यह मेरी पूजा है। शिविर में डॉ. सिंह के साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा शिखा, डॉ. कुमार देवाशीष तथा उनकी चिकित्सा टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे और लोगों को विशेषज्ञ परामर्श व आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में शत्रुध्न पासवान, कौशल सिंह,देव नारायण सिंह पूर्व मुखिया, दिलीप सिंह,राम नंदन सिंह, मुखिया पुत्र गुलशन कुमार, सीता राम पासवान,भोला रजक पंचायत समिति,प्रेम लाल पासवान, क्रांति देवी वार्ड सदस्य, मंजय कुमार सिंह,राम देव पासवान, राजेश कुमार सिंह, डॉ दीपक कुमार समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com