जिले में मिले नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 290

मोतिहारी:- जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शहर में संक्रमण के फैलने से लोगों में दहशत का माहौल है। बुधवार को जिले में नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सभी ट्रू नेट मशीन से जांच में मिले हैं। नए मरीजों में मोतिहारी शहर के सात तथा चिरैया व रक्सौल के एक-एक मरीज शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 290 पहुंच गई है। 233 मरीज अबतक ठीक भी हुए हैं। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 51 बतायी जा रही है। सभी नए मरीजों को डायट स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। अगर कोई पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रहना चाहता है तो उसे सशर्त अनुमति दी जा सकती है। इधर जिले के लोगों को कम्युनिटी संक्रमण का खतरा सताने लगा है।
Live Cricket