नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देने का पत्र वैशाली के अधिकारियों द्वारा निर्गत नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण:- कुशवाहा

राजद विधायक को शिक्षक संघ ने सौंपा मांग पत्र
हाजीपुर (वैशाली):-पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को बिहार पंचायत, नगर प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति,स्थानांतर, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2020 की कंडिका 16(ii) के आलोक में मूलकोटि (बेसिक ग्रेड) में योगदान तिथि या प्रशिक्षण पूर्ण करने की तिथि (जो बाद की तिथि हो) से 12 वर्ष की लगातार सेवा पूर्ण करने एवं दक्षता परीक्षा उत्तीर्णता के आधार पर अगले वेतनमान में प्रोन्नति देने के प्रावधान को विभाग द्वारा लागू नहीं करने पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने महुआ के विधायक डॉक्टर मुकेश रोशन को ज्ञापन सौंपा।           श्री कुशवाहा ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि संघ के द्वारा कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय वैशाली को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक इस संदर्भ में वैशाली जिला में पत्र निर्गत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षक वही मांग रहे हैं।जो नियमावली में प्रावधान है। दुर्भाग्य है कि प्रावधान रहते हुए भी शिक्षक को प्रोन्नति नहीं दी जा रही है। जिससे शिक्षक हताश और निराश हैं। विधायक डॉक्टर मुकेश रोशन ने आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षक, शिक्षा व्यवस्था का मेरुदंड है। चंद मिनट की देरी के लिए प्रतिदिन सजा का फरमान निकल रहा है। लेकिन प्रोन्नति के मामले में अभी तक कोई पत्र निर्गत नहीं हुआ। इस गंभीर मसले पर शिक्षा मंत्री जी के यहां केबल पत्राचार ही नहीं करेंगे। बल्कि मुलाकात कर सारी बात को स्पष्ट रूप से रखेंगे। जब सरकार ने नियमावली में प्रावधान बनाया है तो फिर अभी तक लागू क्यों नहीं हुआ। कहीं न कहीं यह शिक्षकों के साथ अन्याय और शोषण की पराकाष्ठा है। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अशर्फी दास, राजीव कुमार, शंभू यादव, रविंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com