वैश्य समाज ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं जयंती

सहरसा:-नगर निगम अंतर्गत परसाहा वार्ड संख्या 8 में गुरुवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन वैश्य समाज सहरसा के तत्वावधान में किया गया, जिसमें समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।         कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा से हुई। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि वे प्रखर कवि, ओजस्वी वक्ता और सर्वसमावेशी नेता भी थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश को सुशासन, विकास और राष्ट्रीय एकता की नई दिशा दी। पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना तथा पड़ोसी देशों से संवाद की नीति उनके ऐतिहासिक निर्णयों में शामिल रहे। इस अवसर पर वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, ईमानदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को अटल जी के विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और देश के लिए कार्य करना चाहिए। वहीं वैश्य समाज के प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में शुचिता, संवाद और सहमति की परंपरा स्थापित की। उनका व्यक्तित्व आज भी सभी राजनीतिक दलों और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर उन्होंने आमजन से स्वच्छता, सामाजिक समरसता और जनसेवा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वैश्य समाज का वार्ड स्तरीय कमिटी का गठन किया गया। इसमें शंकर साह को वार्ड अध्यक्ष, गुरुदेव गुप्ता को सचिव तथा पीकू साह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित लोगों ने बधाई दी और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।         इस अवसर पर मुख्य रूप से शशि साह, मनोज साह, दिनेश कुमार साह, सोनू कुमार, सुभाष साह, सीताराम साह, राजाराम कुमार, विष्णुदेव पंडित, नारायण साह, अमरेंद्र साह, हल्बू साह, जोगी शाह, हरेराम साह, पुरुषोत्तम कुमार, सत्यनारायण साह, संजय साह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलने, राष्ट्रहित में कार्य करने और संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com