एनएच-107 मुख्य सड़क किनारे मिली अज्ञात युवक का शव

– दो-तीन दिन पूर्व हत्या या मौत होने की दिख रही थी आशंका
– शव से नहीं मिली कोई पहचान की पर्ची
– कहीं और हत्या होने की जताई जा रही थी आशंका

सहरसा:-बुधवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के निकट एनएच-107 सड़क किनारे अज्ञात युवक की शव बरामद हुई। जिससे उठती दुर्गंध ने आसपास के लोगों को शव होने का एहसास कराया था। जिसके बाद इसकी सूचना डायल-112 को दी गई थी। मौके पर डायल-112 की टीम पहुंची। जिसने सदर थाना अध्यक्ष सहित जिले के वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी थी।   जिसकी सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि एफएसएल की टीम को बुलवाकर घटनास्थल से साक्ष्य का संकलन किया गया। नहीं मिला कोई पहचान पर्ची:-हालांकि शव के बरामद होने के बाद घटनास्थल के इर्द-गिर्द पुलिस पदाधिकारी और एफएसएल की टीम द्वारा काफी तलाशी ली गई। साथ ही मृतक के पहने गए जींस पैंट और शर्ट की भी तलाशी ली गई। लेकिन कहीं से भी उनके पहचान की कोई पर्ची बरामद नहीं हुई थी। ऐसे में उन्हें अज्ञात ही मानकर पोस्टमार्टम कराया गया था। दो-तीन दिन पूर्व हुई होगी मौत या हत्या:-घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने संभावना व्यक्त किया की युवक की मौत या हत्या दो-तीन दिन पूर्व हुई होगी। जिसे लाकर यहां फेंका गया था। शव से उठती बदबू से अंदाजा लगाया गया कि 24 से 48 घंटे पूर्व अज्ञात युवक की मौत या हत्या हुई होगी। नहीं था कहीं कोई शरीर पर चोट, घाव या गोली का निशान:-प्रथम दृष्टया शव को देखने से उनके शरीर पर न तो गोली लगने के निशान दिखाई पड़ रहे थे और न ही कोई धारदार हथियार से ही हमला होने के संकेत मिल रहे थे। सिर्फ युवक के चेहरे पर ही थोड़ी खरोच नजर आ रही थी। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसे जहर पिलाकर हत्या की गई होगी या किसी अन्य कारण से इसकी मौत हुई होगी। कहां मिले शव:-सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी और बनगांव के बीच गुजर रही एनएच – 107 के किनारे युवक का शव कचरे के ढेर के बरामद हुआ था। क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी:-सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम कराया गया था।          पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद युवक की मौत या हत्या का भेद खुलेगा। युवक के पहचान के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी टीम गठित:-उन्होंने बताया कि एसपी हिमांशु ने उनके नेतृत्व में सदर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी की एक एसआईटी टीम का गठन किया है। गठित टीम घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com