बस की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान महिला की मौत, दो का चल रहा इलाज

सहरसा:-जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की देर शाम बस की जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालात देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन परिवार के सामने पैसे की लाचारी थी। जिसके कारण गंभीर रूप से घायल और हायर सेंटर के लिए रेफर महिला को परिजन घर ले आए। जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही दूसरी तरफ बाइक सवार दोनों व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उन दोनों की हालात स्थिर थी। जबकि पुलिस घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक और बस को जब्त कर थाना लाया। बस का चालक फरार होने में कामयाब रहे है। जिनकी तलाश की जा रही थी। सड़क दुघर्टना में जख्मी महिला की पहचान जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के पामा पंचायत गांव, वार्ड नंबर-4 निवासी भगवान शाह की 67 वर्षीय पत्नी मंजुला देवी के रूप में हुई थी। जबकि घायल व्यक्ति मृतिका के पति भगवान साह और उनके दामाद थे। जिनका इलाज चल रहा है। महिला की मौत की जानकारी पर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। लोगों ने बताया कि मृतिका मंजुला देवी अपने पति भगवान शाह और दामाद के साथ बीते 12 मई को इलाज के लिए सहरसा गई थी।                            जहां से इलाज करवा कर वापस बाइक से घर लौट रही थी। उनके साथ पति और दामाद भी थे। तीनों एक ही बाइक से वापस घर जा रहे थे। इस दौरान बैजनाथपुर के निकट अचानक बस से जोरदार ठोकर उनके बाइक में लगी। जिससे मंजुला देवी, उनके पति भगवान साह और दमाद बेचन साह गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। जिनके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों जख्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। मौके से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और बस को बैजनाथपुर पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई थी। मृतिका की पति भगवान साह दामाद बेचन शाह का इलाज सहरसा निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतिका के बड़ा पुत्र नंदकिशोर शाह ने बताया कि बुधवार के दिन उनकी मां की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। लेकिन रुपया नहीं रहने के कारण वे अपनी मां को घर लेकर आ गए थे। घर पहुंचते ही उनकी मां देर रात दुनिया से चल बसी। उनकी मौत की सूचना बैजनाथपुर पुलिस को दिया गया। फिर बैजनाथपुर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया। बता दें कि मृतिका मंजुला देवी ने अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्री, तीन पोती, दो पोता छोड़ गई है। गुरुवार की देर शाम मृतिका मंजुला देवी की अंतिम संस्कार किया गया। सड़क दुघर्टना में हुई मौत पर मुखिया बिनोद कुमार पप्पू, समिति नीलम देवी, रंजीत कुमार, बसंत शाह, संतोष कुमार, विष्णु देव साह, सहित अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है। बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि बस से बाइक में ठोकर लगी थी। महिला की मौत हुई थी। बस चालक फरार है। कार्रवाई की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com