बनगांव की धरती पर प्रथम राज्यस्तरीय लगोरी खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सहरसा:-लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में जिला लगोरी संघ के द्वारा बाबा जी कुटी बनगांव के प्रांगण में दो दिवसीय प्रथम बिहार राज्यस्तरीय लगोरी बालिका अंडर-19 प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक आलोक रंजन झा, लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दीपक ठाकुर, बनगांव नगर पंचायत अध्यक्ष दीपिका शेखर, उपाध्यक्ष रूपेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।          इस अवसर पर लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद आजाद, मिथिला डेयरी के प्रबंध निदेशक रणधीर झा, जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष शशिधर ठाकुर, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री अमित ठाकुर, आजाद युवा मंच के शैलेश झा, जवाहर ठाकुर, सोहन झा, विजय गुप्ता, निमी कुमारी, भगवान राय, उमा शंकर खां, अमृत राज, अरविंद झा, भोला खां, धनजय झा, सहित कई गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक आलोक रंजन झा ने कहा कि लगोरी देश का प्राचीन व ऐतिहासिक खेल से जिससे सभ्यता और संस्कृति को झलक मिलती है। इस खेल को महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण खेला करते थे। सहरसा की धरती पर इसका आयोजन सुखद संदेश प्रदान करेगा इसमें शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। आने वाले समय में यह खेल और आगे बढ़े इसके लिए हमसब को मिलकर प्रयास करना होगा।         लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा कि बिहार लगोरी संघ का प्रयास है कि लगोरी गांव- गांव, घर-घर तक खेला जाए इसके लिए निरंतर खेल का प्रमोशन और आयोजन किया जा रहा है पिछले दो सालों में संघ के गठन के पश्चात चार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा चुका है जिससे हजारों खिलाड़ी इस खेल से जुड़ चुके हैं आज बिहार के 30 जिलों में या खेल खेला जा रहा है। बनगांव सहरसा की धरती पर इस आयोजन के होने से कोशी क्षेत्र में इस खेल को बढ़ावा मिलेगा। मिथिला डेयरी के प्रबंध निदेशक रणधीर झा ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास का सबसे बड़ा माध्यम है हर युवा को मैदान में जाना चाहिए, इंटरनेट के दौड़ में युवा मैदान को छोड़ चुके हैं जिससे कई तरह की समस्याएं सामने आ रही है। लगोरी अपना प्राचीन और ऐतिहासिक खेल है जो काफी रुचिकर भी है इसे हम मनोरंजन और करियर के तौर पर अपना सकते हैं। क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने कहा कि विगत दो वर्षों में ही लगोरी खेल ने बिहार में अपनी अलग पहचान बना ली है निरंतर नए जिले और क्षेत्र के लोग इस खेल से जुड़ रहे हैं आने वाले समय में बिहार सरकार इसे मान्यता दे इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि बनगांव सहरसा की धरती पर पहली बार जूनियर लगोरी गर्ल्स अंडर-19 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिहार के 12 जिलों की टीम भाग ले रही है यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य के लिए किया जाएगा जो खिलाड़ी आगामी 5 से 7 जून 2025 तक नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले जूनियर लगोरी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले प्रतियोगिता में भाग ले रहे टीम के खिलाड़ियों के द्वारा बनगांव में फ्लैग मार्च किया गया।         अतिथियों के द्वारा मैदान का उद्घाटन फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया गया। तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय और लगोरी ब्रेक अतिथियों के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत व सम्मान सहरसा जिला लगोरी संघ के द्वारा किया गया । मंच का संचालन जिला लगोरी संघ के सचिव अंशु मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला लगोरी संघ सहरसा के उपाध्यक्ष, विधुर शेखर खां, विश्वनाथ खां, अंशु झा, मनोरंजन खां, अजय झा, के साथ अन्य लोग लगातार बने रहे। उद्घाटन मैच नालंदा एवं बेगूसराय टीम के बीच में खेला गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com