शिक्षकों को सुरक्षा गार्ड बनाने पर बवाल, कांग्रेस के इन्तेखाब ने साधा निशाना, बीजेपी-जदयू डबल इंजन सरकार को घेरा

अररिया:-प्रधानमंत्री के 15 सितम्बर को पूर्णिया बिहार आगमन को लेकर प्रशासन ने जो तैयारी की है, उसने शिक्षा जगत में भूचाल ला दिया है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर 200 बसों में आने वाली जीविका दीदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 200 शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है। प्रत्येक बस में एक-एक शिक्षक को सुरक्षा और लाने-ले जाने का जिम्मा सौंपा गया है। इस फैसले से शिक्षकों और अभिभावकों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि पहले से ही शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, ऐसे में अध्यापन छोड़कर शिक्षकों को चौकीदार की ड्यूटी देना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।           इस मामले पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा यह शिक्षक समाज का अपमान है। जिन गुरुओं से बच्चों को पढ़ाई की उम्मीद रहती है, उन्हें सुरक्षा गार्ड बनाना लोकतंत्र और शिक्षा दोनों की बेइज्जती है। इन्तेखाब ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी को तत्काल निलंबित और बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने आगे कहा बीजेपी-जदयू की डबल इंजन सरकार में गुरुजन का सम्मान तार-तार किया जा रहा है। यह सरकार शिक्षा को मज़बूत करने की बजाय शिक्षकों को अपमानित कर रही है। यही है इनकी शिक्षा नीति का असली चेहरा। कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और डबल इंजन सरकार की पोल खोल देगी। जिले में अब यह मामला पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है। कांग्रेस ने विरोध को तेज़ करने का ऐलान कर दिया है, जबकि बीजेपी-जदयू की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन अपने इस विवादित आदेश को वापस लेगा या विपक्ष के आंदोलन से टकराने की राह चुनेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com