बांग्लादेश के नोटों से गायब हुई शेख मुजीबुर रहमान की फोटो, नई करेंसी में दिखाई देंगे हिंदू और बौद्ध मंदिर

डेस्क:-बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने जब से सत्ता संभाली है तभी से बड़े-बड़े फैसले ले रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक यहां के सेंट्रल बैंक ने नए करेंसी नोटों को जारी किया है। इन नए करेंसी नोटों से अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की फोटो के हटा दिया गया है। जो नए नोट छापे गए हैं उनमें बांग्लादेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों, प्राकृतिक दृश्यों और पारंपरिक जगहों को दर्शाया गया है। बता दें अभी तक बांग्लादेश के सभी नोटों पर शेख मुजीबुर रहमान की फोटो छपती थी जिन्होंने 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद कराया था।         लेकिन 1975 में बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट के चलते उनकी हत्या कर दी गई थी। बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब नए नोटों पर किसी भी मानव की तस्वीर नहीं होगी। इसके साथ-साथ यह भी जानकारी दी गई है कि शेख मुजीबुर रहमान के चित्र वाले पुराने नोट और सिक्के भी प्रचलन में बने रहेंगे। बैंक द्वारा जो नए नोट जारी किए गए हैं उनमें हिंदुओं और बौद्ध मंदिरों की फोटो होगी। अंकित करने वाली बात है कि बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक द्वारा जो नए नोट जारी किए गए हैं वे नौ अलग-अलग मूल्यवर्गों वाले हैं। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से बाकी के नोट प्रचलन में लाए जाएंगे। बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि अभी यह नोट सिर्फ सेंट्रल बैंक से ही जारी किए गए हैं। आने वाले समय में अन्य बैंकों से भी यह सारे नए नोट जारी किए जाएंगे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बांग्लादेश में बैंक नोटों के साथ-साथ बांग्लादेशी मुद्रा ‘टका’ के स्वरूप को बदला गया है। बता दें कि बांग्लादेश में बैंक नोटों के डिजाइन के लिए शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर बहुत बाद में शुरू की गई थी क्योंकि स्वतंत्रता के बाद जारी किए गए नोटों की प्रारंभिक श्रृंखला में देश का नक्शा शामिल था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com