जिलाधिकारी के अध्यक्षता में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयक के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक

सहरसा:- उद्योग विभाग संचालित योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (PMFME) योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PMV) अन्तर्गत जिलाधिकारी के अध्यक्षता में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, सहरसा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयक के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। PMFME योजना के समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारतीय स्टेट बैंक, सहरसा के लिये निर्धारित लक्ष्य 43 के विरूद्ध मात्र 05 ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत तथा शून्य ऋण आवेदन पत्रों का भुगतान किया गया। बैंक ऑफ इंडिया, सहरसा के लिये निर्धारित लक्ष्य 27 के विरूद्ध शून्य ऋण पत्रों की स्वीकृति एवं शून्य ऋण आवेदन पत्रों का भुगतान किया गया। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के लिए निर्धारित लक्ष्य 18 के विरूद्ध 2 ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति एवं शून्य ऋण आवेदन पत्रों का भुगतान किया गया। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लिए निर्धारित लक्ष्य 09 के विरूद्ध 2 ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति एवं शून्य ऋण आवेदन पत्रों का भुगतान किया गया। पंजाब नेशनल बैंक ऑफ इंडिया के लिए निर्धारित लक्ष्य 12 के विरूद्ध 03 ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति एवं शून्य ऋण आवेदन पत्रों का भुगतान किया गया है।          विगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा निर्धारित लक्ष्य 220 के विरूद्ध 98 ऋण आवेदन पत्रों को भुगतान किया गया। फलस्वरूप जिला की उपलब्धि मात्र 44.54 प्रतिशत रही है। बैंक शाखाओं के इस निराशाजनक प्रदर्शन के वजह से अध्यक्ष महोदय द्वारा गंभीर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहरसा को निदेश दिया गया कि सभी बैंक से समन्वय स्थापित कर योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का 35 प्रतिशत तथा विगत वित्तीय वर्ष का लक्ष्याशेष की शत-प्रतिशत उपलब्धि 10 जुलाई 2025 तक प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही चेतावनी दी गयी कि लक्ष्यानुसार ऋण आवेदन पत्रों के स्वीकृति एवं भुगतान की कार्रवाई नहीं करने वाले बैंक शाखाओं के प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराते हुए कठोर दंडात्मक कार्रवाई की अनुशंसा संबंधित राज्य प्रमुख/स्टेट हेड से की जायेगी। अन्त में महप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, सहरसा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गयी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com