कोरोना का खेल कहीं पास कहीं फेल

सहरसा:- कोरोना मरीज के आंकड़ों की बाजीगरी को लेकर भले ही विपक्ष हमेशा से नीतीश सरकार को घेरती रही है और सत्ता पक्ष उसे बेमानी बताती आई है। लेकिन हकीकत कुछ कुछ वैसा ही है। कोरोना मरीज को पॉजिटिव से निगेटिव और नेगेटिव से पॉजिटिव बनाने का धंधा जोर-शोर से चालू है। जो की सरासर पीएचसी कर्मी की लापरवाही है। अभी बीतें दिनों ही सोनबरसा पीएचसी में बिना जाँच के ही कोरोना मरीज को पॉजिटिव बताने का मामला ठंढा भी नही हुआ था कि निजी सोनबरसा पीएचसी ने एक निगेटिव मरीज को पॉजेटिव बता दिया।

सोनबरसा राज निवासी मदन कुमार बाबा पिछले सप्ताह ही अपना कोरोना का टेस्ट करवाएं थे और जांच में निगेटिव रिपोर्ट आया था। लेकिन आज पुनः हॉस्पिटल के मैनेजर ने उनको कोरोना जांच के लिए कहा। मदन कुमार झा ने पुनः जांच करवाया और उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। मदन कुमार जो कि अस्पताल के ही सामने जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं ने आकर अपना दुकान बंद कर लिया औऱ खुद को आइसोलेट कर लिया। उसी समय अस्पताल के मैनेजर उनके दुकान पर आया और दुकान को खोलकर उनसे ठंढा माँगा। इस बात पर मदन बाबा को शक हुआ। क्योंकि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद अमूमन लोग संक्रमित से दूरी बना लेते हैं।

लेकिन उसके बाद भी उनके दुकान पर आकर मैनेजर ने ठंढा लिया। मदन ने सुबह सहरसा जाकर जिला अस्पताल में दुबारा जांच करवाया और रिपोर्ट निगेटिव आया। उन्होंने सोनबरसा अस्पताल में आकर मैनेजर से इस बात की शिकायत करनी चाही लेकिन तब तक मैनेजर फरार हो चुके थे। मदन बाबा ने कहा कि इसकी शिकायत वो स्वास्थ्य मंत्रालय तक करेंगे।

Live Cricket

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!
Close
Close