किड्जी के बच्चों ने एस आर हॉस्पिटल का किया भ्रमण, बोलें हम भी बनेंगे डॉक्टर

बच्चों को हॉस्पिटल का परिभ्रमण कराने से उन्हें हॉस्पिटल का माहौल से परिचित कराने और डर को कम करने में मिलती है मदद:- ई. पम्मी गौतम झा

सहरसा:-डॉक्टर्स डे के मौके पर शहर के बटराहा स्थित किड्जी के बच्चों ने नया बाजार स्थित एस आर हॉस्पिटल का भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम में पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संबंधित दिवस के महत्व के बारे में जानकारी देना था।         किड्जी के निदेशक ई. पम्मी गौतम झा के नेतृत्व में बच्चों की टीम ने शिक्षकों के साथ नया बाजार स्थित एस आर हॉस्पिटल जाकर एस आर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. गौतम झा एवं व्यवस्थापक डॉ. रमण झा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। बच्चों के उपहार को लेते हुए चिकित्सकों ने उन्हें खूब प्यार व दुलार देते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ततपश्चात बच्चों को हॉस्पिटल का भ्रमण कराया गया। सबसे पहले बच्चों को रिसेप्शन के कार्यों के बारे में बताया गया, जहां से मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता हैं। उसके बाद बच्चों को पैथोलॉजी लैब ले जाया गया तथा उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।            बच्चों को फिर ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे मशीन तथा ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले तरह-तरह के उपकरणों तथा संसाधनों के बारे में जानकारी दी गयी। एक्स-रे मशीन के इस्तेमाल के बारे में बताया गया। उसके बाद बच्चों को जीवन में चिकित्सा सेवा के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। बच्चे बहुत ज्यादा उत्साहित थे। मौके पर किड्जी के निदेशक ई. पम्मी गौतम झा ने बताया कि बच्चों को हॉस्पिटल का परिभ्रमण कराने से उन्हें हॉस्पिटल का माहौल से परिचित कराने और डर को कम करने में मदद मिलती है। इससे बच्चे हॉस्पिटल के उपकरणों, कर्मचारियों और प्रक्रियाओं से सहज हो जाते हैं, जिससे वे किसी भी चिकित्सा प्रक्रिया के दौरान कम भयभीत और अधिक सहयोग करने वाले हो सकते हैं।           एस आर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डेड डॉ. त्रिपुरारी झा ने बच्चों को डॉक्टर्स डे क्यों मनाई जाती हैं इसकी जानकारी दी। मौके पर किड्जी के बच्चें, शिक्षक, शिक्षिका नेहा कुमारी, सुरभि गुप्ता, पिंकी सिंह नेहा गुरु, मधुकांत झा, नवीन सिंह, एस आर हॉस्पिटल के अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित कई स्टाप मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com