यार्ड में संटिंग के दौरान सीमेंट लोड मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे का दो पहिया ट्रैक से उतारा

– 50 मीटर तक ट्रैक पर आगे बढ़ा, नहीं हुआ कोई बड़ी हादसा
– डीआरएम ने किया जांच, गठित किया जांच कमिटी
– 24 घंटे में देगा रिपोर्ट, होगी लापरवाह रेलकर्मी पर कार्रवाई

सहरसा:-सहरसा जंक्शन पर बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे एक मालगाड़ी की अंतिम बोगी पटरी से उतर गई। यह हादसा उस वक्त घटी। जब सीमेंट अनलोड करने के लिए मालगाड़ी को यार्ड की ओर संटिंग किया जा रहा था।          उस दौरान अचानक उक्त गाड़ी का अंतिम बोगी के दो चक्के ट्रैक से नीचे उतर गया। जब तक रेल कर्मी मालगाड़ी को रोकवाते। तब तक ट्रेन 50 से 60 मीटर तक बोगी की घसीटते हुए साथ ले गई थी। गनीमत रही की बोगी पलटा नहीं। जिसके कारण एक बड़ी हादसा टल गई। जिसकी सूचना समस्तीपुर रेल डिविजन को दिया गया। फिर ट्रैक से उतरी बोगी को वापस ट्रैक पर चढ़ाया गया। जिसके बाद मालगाड़ी को सुरक्षित यार्ड तक ले जाया गया था। वही समस्तीपुर से डीआरएम मौके पर पहुंचे। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव विशेष ट्रेन से दोपहर के करीब 12 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचे थे। उन्होंने रैक पॉइंट का निरीक्षण किया और रेल अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली थी। निरीक्षण के बाद डीआरएम ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है। जो 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी। लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई:-निरीक्षण के दौरान डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि अगर जांच में किसी तरह की लापरवाही या नियमों की अनदेखी सामने आती है। तो दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान रेलवे के इंजीनियरिंग और ऑपरेशन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। संचालन पर नहीं पड़ा कोई असर:-रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस घटना से मालगाड़ी के संचालन पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा है।           फिर भी ऐहतियात के तौर पर संबंधित ट्रैक पर निगरानी बढ़ा दी गई है। तकनीकी टीम स्थिति की सतत जांच कर रही थी। स्थानीय कर्मचारियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा:-रेल सूत्रों की माने तो स्थानीय कर्मचारियों की सतर्कता से समय पर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। जिससे कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई थी। रेल यातायात को भी बाधित नहीं होने दिया गया। फिलहाल ट्रैक को सामान्य करने का कार्य जारी था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com