जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक

सहरसा:- जिलाधिकारी दिपेश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें शिक्षा विभाग में लम्बित वादों (सी०डब्लू० जे०सी / एल०पी०ए०/एम०जे०सी), शिक्षकों का वेतन भुगतान छात्र/छात्रा का प्रोत्साहन भत्ता का भुगतान, मुख्यमंत्री अक्षर आँचल योजना अन्तर्गत शिक्षा सेवक, शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के नियोजन से संबंधित, पी०एम०पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना, पाठ्य पुस्तक का वितरण, एफ०एल०एन० किट वितरण, के०जी०बी०भी० में उपलब्ध सुविधाओं, आई०सी०टी० लैब, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना एवं असैनिक निर्माणक कार्यों की प्रगति की समीक्षा उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचन्द्र सहरसा की उपस्थिति में की गई।    जिला कार्यकारिणी समिति दिपेश कुमार, जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी समिति सर्व शिक्षा अभियान, सहरसा की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी समिति, बिहार शिक्षा परियोजना, सहरसा की 38 वी. बैठक की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचन्द्र, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मा०. शि० एवं साक्षरता, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण, सहरसा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस०, सहरसा, जिला जनसम्र्पक पदाधिकारी, सहरसा तथा प्राचार्य, नवोदय विद्यालय, सहरसा उपस्थित थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-उपाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी समिति हेमचन्द्र के द्वारा समिति के सभी सदस्यों को बताया गया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु समग्र शिक्षा अभियान के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट का अनुमोदन के पश्चात विभिन्न गतिविधियों में हुये व्यय का व्यौरा दिया गया।साथ ही शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूबल बोर्ड (PAB) द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए समग्र शिक्षा, सहरसा के अनुमोदित बजट 1,72,75,58,173.00ल (एक अरब बहत्तर करोड़ पचहत्तर लाख अनठावन हजार एक सौ तिहतर) रूपये मात्र से विभिन्न गतिविधियों के संचालन के संबंधित कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। जिला बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान समिति की बैठक जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (PAB) निपुण भारत मिशन की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें कक्षा 01 से 03 के लिए हिन्दी एवं गणित में कक्षावार लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सभी 691 प्राथमिक विद्यालयों एवं 510 मध्य विद्यालयों में निपुण लक्ष्य और लोगों का प्रदर्शन कराया जा रहा है।    अभिभावक शिक्षक संगोष्ठि का आयोजन प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाना है। विद्यालय तत्परता कार्यक्रम तहत चहल गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। निजी विद्यालयों को प्रतिपूर्ति की राशि भेजने हेतु जिला पदाधिकारी, सहरसा की अध्यक्षता में बैठक की गई।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com