महाविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न प्रो. अनिल कुमार सिंह बनें अध्यक्ष

सहरसा:-सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में शिक्षक संघ का चुनाव विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुभाष कुमार सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सांख्यिकी विभाग के डॉ अरविंद कुमार सिंह और रसायनशास्त्र विभाग के डॉ संजय कुमार सिंह महाविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव पर्यवेक्षक थे जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह रिटर्निँग अफसर थे।           इस चुनाव में मनोविज्ञान विभाग के प्रो अनिल कुमार सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। हिंदी विभाग के डॉ रामनरेश पासवान को उपाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ संजय कुमार सिंह को सचिव,फारसी विभाग के डॉ सुभाष कुमार को संयुक्त सचिव और मनोविज्ञान विभाग की डॉ सैयदा रवाब फातिमा को कोषाध्यक्ष चुना गया।महाविद्यालय परिवार के लिए यह गर्व की बात है कि सारे पदों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। इससे शिक्षकों की आपसी एकता का संकेत मिलता है।चुनाव से पूर्व विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ सुभाष प्रसाद सिंह ने नए शिक्षकों का स्वागत किया तथा आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम नए शिक्षकों को शिक्षक संघ के सारे कार्य हस्ताँतरित करने आए हैं, ताकि विश्वविद्यालय का कार्य सुचारु ढंग से चल सके. प्रधानाचार्य प्रो.डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा, हमारा एक ही मकसद है कि शिक्षक संगठन का चुनाव हो.पुराने लोग सेवानिवृत हो रहे हैं. इसलिए नए शिक्षकगण अपने बीच में से चुनाव करें. उन्होंने यह भी कहा कि सर्वसम्मति से कोई फैसला हो तो अच्छा संदेश जाएगा.आप लोग संगठन बना लें.मैं इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करूंगा।विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय को राज्य के स्तर पर प्रतिष्ठित करने का कार्य हमलोगों ने किया था. नए शिक्षकों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय की प्रतिष्ठा अब आप लोगों के हाथों में है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि संघ संगठन का काम आसान नहीं होता है, प्रशासन से लड़ने का जज्बा होना चाहिए। डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ा है, विश्वविद्यालय से भी और राज्य सरकार से भी। हमने जो संघर्ष किया है उसकी निरंतरताडॉ गौतम कुमार सिंह ने कुलपति आर के चौधरी के कार्यकाल को याद किया. उस समय विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ यहां के शिक्षकों द्वारा किए गए प्रतिरोध के बारे में भी उन्होंने बताया। डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि जो शिक्षक आज विभिन्न पदों पर चुने जाएंगे वे महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में किसी भी लाभ के पद पर नहीं रहेंगे।            डॉ. किशोर कुमार झा ने कहा कि आप जब भी कोई मुद्दा उठाएं तो सही मुद्दे को उठाएं.और जब भी अपनी मांग को लेकर कुलपति से मिलने जाएं तो डेलीगेट्स के साथ बाकी शिक्षक भी जाएँ, ताकि आपके डेलिगेट्स को बल मिल सके। डॉ संजीव शंकर सिंह ने कहा कि हम लोगों का आधा जीवन तो सरकार से लड़ने में ही बीत गया संगठन बनाने से आपका भला ही होगा। डॉ इंदु कुमारी ने कहा कि प्रशासन के विरुद्ध अगर आवाज उठानी है तो संगठन बनाना ही होगा। आमसभा को डॉ. दीपेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. आनंद कुमार शर्मा, डॉ. धर्मव्रत चौधरी, डॉ. आर्य सिंधु, डॉ.रचिता, डॉ.महेश कुमार,डॉ. सैयद रबाब फातिमा, डॉ. जीनत अफशां, डॉ. प्रेमलता,डॉ. ममता,डॉ. मोतिउर रहमान, डॉ. रामनरेश पासवान,डॉ. अनवारुल हक, डॉ गोपाल कुमार, डॉ प्रमोद कुमार सिंह,डॉ. अशोक पांडे, डॉ. संजय सिंह,डॉ. कपिल देव कुमार पासवान,डॉ.कुमारी सीमा,डॉ. वलीउल आलम, डॉ रविंद्र कुमार साहू आदि ने भी संबोधित किया। अंत में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ सुभाष प्रसाद सिंह ने शिक्षकों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का बिंदु बार उत्तर दिया.इस अवसर पर डॉ महानन्द सादा, डॉ ताजुद्दीन, डॉ अनिरुद्ध कुंवर, डॉ रामानंद सादा भी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com