परिवार नियोजन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन:-सीएस

बक्सर:-जिले में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस का आगाज किया गया। जिसके तहत डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने परिवार नियोजन पखवाड़ा की शुरुआत करते हुए सदर अस्पताल स्थित परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन का विधिवत उद्घाटन किया।           इस दौरान तीन लाभार्थियों को एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन की सेवा प्रदान की गई। मौके पर सीएस डॉ. चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार गर्भनिरोधक के बास्केट ऑफ च्वाइस में एक और विकल्प जुड़ गया है। बास्केट ऑफ च्वाइस में एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन जुड़ने से लाभुक महिलाओं को काफी सहूलित मिलेगी। यह इंजेक्शन तीन माह तक लाभुक महिलाओं को गर्भधारण से सुरक्षा प्रदान करेगी। अस्थायी गर्भनिरोधक साधन में महिलाओं के लिए न कोई साइड इफेक्ट, न कोई जटिलता। यह सेवा जिले में मातृ स्वास्थ्य और परिवार नियोजन दोनों के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। मौके पर सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. नमिता, डॉ राम कुमार गुप्ता, डीसीएम हिमांशु सिंह , डॉ श्रेया, आरएमएएनसीएच की काउंसलर ममता कुमारी, पीरामल स्वास्थ्य से रितेश कुमार एवं पीएसआई इंडिया के नौशाद अली के अलावा आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रही। पांच स्वास्थ्य संस्थानों का किया गया है चयन:-इस संबंध में डीसीएम हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन के लिए राज्य के द्वारा पांच स्वास्थ्य संस्थानों का चयन किया गया है। इसमें सदर अस्पताल बक्सर, सीएचसी नावानगर, एपीएचसी सिकरौल, एचडब्ल्यूसी कड़सर व बैना शामिल हैं।        जहां पर लाभुक महिलाओं को जागरूक करते हुए एमपीए सब-कुटेनियस के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए लाभुक महिलाओं को 100 रुपये तथा उन्हें प्रेरित करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को भी 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ताकि, उक्त सेवा को मजबूत किया जा सके। उन्होंने बताया कि एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन जैसी सुविधाएं महिलाओं को गर्भनिरोधक के सुरक्षित और सहज विकल्प देती हैं। यह पहल जिले में जनसंख्या स्थिरता के साथ-साथ मातृ स्वास्थ्य में भी सकारात्मक बदलाव लाएगी। बक्सर यूपीएचसी में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस:-वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को बक्सर जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य में परिवार कल्याण मेला एवं जागरूकता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विंध्याचल सिंह ने किया। इस क्रम में डॉ. विंध्याचल सिंह ने बताया कि सरकार परिवार नियोजन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इन सुविधाओं का लाभ लेने वालों को यह सेवाएं निःशुल्क दी जाएंगी। इस क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 11 से 31 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा।                               इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं को परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों की जानकारी देंगी। इस दौरान जहां महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को परिवार नियोजन के स्थायी उपायों के इस्तेमाल के लिए भी जागरूक किया जाएगा। ताकि, समाज में महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी अपनी जिम्मेदारियों को समझे और इसमें अपना सहयोग दें। मौके पर यूपीएचसी की सीएचओ, एएनएम, स्टाफ नर्स और आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com