सावन की पहली बरसात ने ही खोल दी नगर निगम की पोल

– चंद घंटे की बरसात में शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में हुआ जल जमाव
– लोगों का घर से निकलना हुआ दुर्लभ
– स्कूली बच्चों को सबसे अधिक हो रही परेशानी

सहरसा:-जिले में मानसून काफी देर से दस्तक दी है। सावन की पहली सोमवारी की रात जिले के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटे की झमाझम बारिश हुई। जिसने जहां किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी थी। वहीं शहरी क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था।           साथ ही नगर निगम की पोल को खोलकर रख दिया है। सोमवार की देर रात महज कुछ घंटे के बरसात में शहरी क्षेत्र के कई मोहल्ले में जल जमाव का नजारा दिख रहा था। जिससे कामकाजी लोगों खासकर स्कूल जा रहे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घर से निकलते ही उन्हें मोहल्ले की जल जमाव से हो कर गुजर कर विद्यालय पहुंचने की मजबूरी बच्चों को परेशान कर रही थी। वहीं कामकाजी लोग भी घर से निकल कर बारिश में भीग कर अपने-अपने कार्य स्थल पहुंच रहे थे।         जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी। सभ ही नगर निगम की व्यवस्था को कोसने से बाज नहीं आ रहे थे। शहरी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड जहां झील में तब्दील हो गया था। वहीं पुरानी जेल कॉलोनी मोहल्ले में घुटने तक सड़क पर पानी का जल जमाव देर शाम तक दिखाई पड़ी थी। जबकि सराही, बटराहा, न्यू कॉलोनी, गांधी पथ, कायस्थ टोला, फकीर टोला, मीर टोला, कोशी चौक, महाराणा प्रताप चौक, बंफर चौक के मोहल्ले की सड़कों, तिरंगा चौक, तिवारी टोला, सूबेदारी टोला, सहरसा बस्ती सहित अन्य मोहल्ले में जल जमाव का नजारा दिख रहा था।          क्या कहते हैं लोग:-पॉलिटेक्निक मोहल्ले के राज कुमार रमन, पुरानी जेल कॉलोनी के एस सोनी, गांधी पथ के मो मिराजुद्दीन, बटराहा के दीपक कुमार, तिवारी टोला के राजेश कुमार, कायस्थ टोला के आलोक झा, महाराणा प्रताप चौक के रणजीत सिंह सहित अन्य बताया कि पथ निर्माण विभाग सड़क के निर्माण में जमकर लापरवाही पर बरतते हैं। जिसके कारण कहीं सड़क काफी ऊंची बना दी जाती है तो कहीं काफी गहरी बना दी गई है। पॉलिटेक्निक रोड में सड़क के गहरे रहने के कारण महज कुछ घंटे के बरसात में कई दिनों तक सड़क पर जल जमाव रहती है। वही महाराणा प्रताप, कोशी चौक का भी यही हाल है। साथ ही अन्य मोहल्ले की भी प्रमुख सड़कों का लगभग यही दशा है। जिसके कारण सड़क के किनारे नाली तक बरसात की पानी नहीं पहुंचती है।         सड़क पर ही जल जमाव बना रहता है। जिससे वे लोग तवाह होते रहते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com