प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

सहरसा:- जिला में 15 जुलाई 2025 से शुरू हुआ विशेष कैम्पेन अभियान जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) को अधिक प्रभावी रूप से लागू करने हेतु 15 जुलाई 2025 से विशेष कैम्प अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान जिले के सभी प्रखण्डों/ब्लॉकों में चरणबद्ध ढंग से संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाना है।   प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। इस योजना के तहत, पहली बार माँ बनने वाली महिलाओं को 5000 रुपये की राशि दो किश्तों में प्रदान की जाती है, साथ ही दूसरा बच्चा कन्या शिशु होने पर एक मुश्त 6000 रुपए सरकार द्वारा दी जाती है ,ताकि पोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत संचालित की जाती है।अभियान की मुख्य विशेषताएँ:-

1. जन-जागरूकता: इस विशेष कैम्प अभियान के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को योजना की जानकारी दी जा रही है।

2. पंजीकरण सुविधा: लाभार्थियों के लिए तत्काल पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है, जिससे उन्हें लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़े।

3. दस्तावेज़ सहयोग: जिन महिलाओं के पास दस्तावेज़ अधूरे हैं, उन्हें सुधारने व तैयार कराने में विभागीय सहयोग भी दिया जा रहा है।

4. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ICDS के निदेशानुसार सभी सभी योग्य लाभुकों को चिन्हित कर लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया है।

सहरसा के प्रत्येक प्रखण्ड में जागरूकता:-इस कैम्पेन के तहत सहरसा सदर, सौरबाजार, महिषी, बनगांव, सिमरी बख्तियारपुर, पतरघट, नवहट्टा, सोनवर्षा राज सहित अन्य सभी प्रखंडों में योजना को लेकर जनसम्पर्क व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संबंधित आशा कार्यकर्ता, सेविका और पर्यवेक्षिकाएं घर-घर जाकर महिलाओं को योजना की जानकारी दे रही हैं। वहीं, योजना का प्रचार-प्रसार पोस्टर, पंपलेट व स्थानीय भाषा में उद्घोषणाओं के माध्यम से भी किया जा रहा है। उद्देश्य:-इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न रहे। साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य और नियमित जांच की आदत को बढ़ावा देना भी इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य है।         प्रशासन की अपील:-सहरसा जिला प्रशासन की ओर से सभी पात्र महिलाओं एवं परिवारजनों से अपील की गई है कि वे नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य उपकेंद्र में जाकर योजना के लिए पंजीकरण कराएं तथा इस लाभकारी योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। यह विशेष अभियान 31 जुलाई 2025 तक चलाया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी समय रहते पंजीकरण कर इस योजना से लाभान्वित हों।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com