कई मामलों के फरार चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार

– एक देसी कट्टा चार कारतूस बरामद
– दोनों अभियुक्त पर पूर्व से दर्ज है चार-चार गंभीर मामले

सहरसा:-बुधवार को जिले के सिमरी बख्तियारपुर गश्ती पुलिस टीम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के हटिया गाछी, मुरली चौक स्थित एक घर में कई कांडों के फरार अभियुक्त टार्जन यादव पहुंचा है। सूचना के बाद छापामारी की गई। जहां दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए। जिनसे एक देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए गए हैं।                              सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर गस्ती पुलिस टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर कुमार और प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक स्नेहा कुमारी को गुप्त सूचना मिली की मुरली चौक स्थित एक घर पर टार्जन यादव पहुंचा है। जिसके बाद उक्त घर की घेराबंदी कर छापामारी की गई। जहां से दो युवक गिरफ्त में लिए गए। फिर उनके कमरे की तलाशी लिए जाने पर एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसको लेकर सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या- 227/25 दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन गांव निवासी जयनारायण यादव के पुत्र टार्जन यादव उर्फ बिट्टू यादव थे। वहीं दूसरे अभियुक्त सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव, वार्ड नंबर- 1 निवासी प्रकाश सिंह के पुत्र मधुकेश कुमार उर्फ मंगल कुमार थे।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें टार्जन यादव उर्फ बिट्टू यादव पर पूर्व से ही सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या- 441/24, 168/25, सिमरी बख्तियारपुर (कनरिया ओ) थाना कांड संख्या- 15/24 और महिषी थाना कांड संख्या- 190/25 दर्ज है। जिसमें वे फरार चल रहे थे।           वही मधुकेश कुमार उर्फ मंगल कुमार पर भी सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या- 125/25, 73/24 और 347/24 दर्ज है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को अग्रतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com