बिहार आईडिया फेस्टिवल का किया गया आयोजन

सहरसा:-उद्योग विभाग, बिहार, पटना के तत्त्वावधान में आज बनेगा कल का बिहार की थीम पर आधारित कार्यक्रम बिहार आईडिया फेस्टिवल का आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सहरसा के स्टार्ट अप सेल में किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सहरसा, स्टार्ट अप सेल के प्रभारी एवं समन्वयक, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सहरसा, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, जिला नियोजन पदाधिकारी, सहरसा, परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सहरसा, सी०आई०एम०पी०, पटना के प्रतिनिधि, प्राचार्य, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, सहरसा, कार्यालय के सभी कर्मचारीगण, विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिभागीगण, जीविका दीदी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।           संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी एवं स्टार्ट अप सेल के तकनीकी टीम के द्वारा ऑडियो एवं विडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी साझा की गयी। कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में प्राचार्य, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सहरसा द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि युवाओं को आत्मनिर्भरता, नवाचार और लोकल से ग्लोबल की सोच अपनाकर बिहार के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करने का अब समय आ गया है। बिहार से निकला एक आईडिया न केवल आपकी जिन्दगी बदल सकता है, बल्कि देश व दुनिया की दिशा भी तय कर सकता है। उन्होने बताया कि किस प्रकार सुन्दर पिचाई ने गुगल जैसे स्टार्ट अप की खोज कर पूरे जनमानस को प्रभावित किया। उक्त अवसर पर परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सहरसा द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार ने नवाचार, स्टार्ट अप और उद्यमशीलता को नई उड़ान देने के लिए बिहार आईडिया फेस्टिवल पोर्टल की शुरूआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं, छात्रों, महिला समूहों और स्टार्ट अप को अपने विचारों को व्यवसाय या उद्यम में बदलने का एक सुव्यवस्थित और डिजिटल मंच मिलेगा। यह पहल बिहार में मजबूत और समावेशी उद्यमशीलता इकोसिस्टम तैयार करने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित को सकती है। उन्होंने युवाओं एवं प्रतिभागियों से अपील की कि बिहार बदल रहा है, अब आपकी सोच से आगे बढ़ेगा। अपने संबोधन में उनके द्वारा बताया गया कि इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य राज्यभर में जमीनी स्तर पर करीब 10 हजार इनोवेशन स्टार्ट अप / बिजनेस आईडिया इकट्ठा करना और उन्हें बिहार स्टार्ट अप पॉलिसी के तहत 10 लाख रूपये तक की पूँजी 10 वर्षों के लिए बिना ब्याज के प्रदान की जाएगी, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, राष्ट्रीय मीडिया में दृश्यता एवं अन्य सहायता प्रदान की जाएगी। मंच के माध्यम से विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने आईडिया की शानदार प्रस्तुति दी गयी, जिसमें तीन सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र हस्तगत कराते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सहरसा द्वारा अपने संबोधन में स्टार्ट अप के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उद्योग विभाग द्वारा संचालित अन्य कार्यक्रमों के बारे में प्रतिभागियों एवं जीविका दीदीयों को अवगत कराया गया। उन्होने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार स्टार्ट अप नीति उद्योग व स्वरोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उनके द्वारा बताया गया कि सहरसा जैसे छोटे जिले में भी आईडिया की कमी नहीं है, जरूरत है उसे सही ढंग से तलाशने एवं तरासने की।          अपने संबोधन में युवाओं से अपील करते हुए उनके द्वारा कहा गया कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए लक्ष्य तय कर मनोयोगपूर्वक कार्य कर के आप कठिन सपने को भी पूरे कर सकते है और जॉब सीकर न बनकर जॉब क्रिएटर बन सकते हैं, साथ ही अपने प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, अतिथियों, महानुभावों, प्रतिभागियों एवं जीविका दीदीयों को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com