नर्तकी के डांस पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध

सहरसा:-जिले के पतरघाट थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शनिवार की शाम थाना अध्यक्ष शशि कुमार की उपस्थिति एवं श्री श्री 108 दुर्गा पूजा न्यास समिति विशनपुर के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह सहित पूजा समिति के सभी सदस्यों की संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। आयोजित बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा की सरकारी गाइड लाइन के अनुसार किसी भी पूजा समिति को किसी भी सूरत में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दिया जायेगा। पूजा समिति को दिए गए निर्देश के आलोक में सरकारी गाइड लाइन का हर हाल में पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नर्तकी के डांस पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। उन्होंने आयोजक को मंदिर परिसर सहित संपूर्ण मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का भी निर्देश दिया। ताकि सीसीटीवी कैमरा की मदद से मेला परिसर में घुमने वाले शरारती तत्वों की निगरानी किया जा सके। उन्होंने कहा की मेला स्थल पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में समुचित सुरक्षा व्यवस्था की लिए एक सेक्शन पुलिस बल की तैनाती किया जायेगा।    शरारती तत्वों पर नकेल कसने तथा नजर बनाए रखनें के लिए पुलिस के जवानों को सादे लिबास में भी तैनाती किया जायेगा। ताकि मेला के दौरान अशांति फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती से त्वरित कार्रवाई किया जा सके। पूजा समिति को मैया जागरण कार्यक्रम सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करनें के लिए प्रशासन से अनुमति लेना हर हाल में अनिवार्य होगा। पूजा समिति के सभी सक्रिय कार्यकर्ता के साथ साथ प्रतिमा विसर्जन का समय रूट चार्ट के लिए स्थानीय थाना को हर हाल में सूची देना अनिवार्य होगा। प्रत्येक दिन संध्या में सामूहिक प्रसाद वितरण सहित नवमी के दिन मंदिर परिसर में छाग बलि व अन्य धार्मिक अनुष्ठान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पुरी तरह से सजग है। मेला परिसर सहित अन्य किसी भी जगहों पर शरारती तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार के अफवाह फैलानें वालें तत्वों पर पुलिस द्वारा सख्ती से त्वरित कार्रवाई करेंगी। उन्होंने पूजा समिति सहित उपस्थित सभी स्थानीय ग्रामीणों से अपील करतें हुए कहा की पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सौहार्दपूर्ण वातावरण से मनाने में पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने की अपील किया था। उन्होंने थाना अध्यक्ष का सरकारी मोबाइल नंबर – 9031827599 सार्वजनिक करतें हुए कहा कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न हो तो उन्हें अविलंब सूचित करें। मौके पर श्री श्री 108 दुर्गा पूजा न्यास समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, उपाध्याय रौशन सिंह, सचिव अरविंद सिंह उर्फ बाबू साहब सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजाराम सिंह, सरपंच टमाटर पासवान, पंसस प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह, पूजा समिति के सदस्य प्रफुल्ल कुमार सिंह, नवनीत कुमार सिंह, मोहित सिंह, बिनोद शर्मा , दिलीप शर्मा, रणजीत सिंह, राजकुमार साह, मक्खन कामती सहित अन्य उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com