कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश : पत्नी और बेटी को 04 लाख रुपये महीना दें शमी

हसीन जहां ने कहा : अपने कुकर्मों से तौबा करें
डेस्क:-कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निर्देश दिया है कि वह अपनी पत्नी के साथ चल रही कानूनी लड़ाई के दौरान अलग रह रही वाइफ हसीन जहां और बेटी को हर महीने 04 लाख रुपये गुजारा भत्ता दें। हसीन जहां ने जिला सत्र न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया था जिसमें क्रिकेटर को 2023 में अपनी पत्नी को 50000 रुपये और उनकी बेटी को 80000 रुपये देने का निर्देश दिया गया था।        न्यायमूर्ति अजय कुमार मुखर्जी द्वारा मंगलवार को पारित आदेश में कहा गया कि ” मेरे विचार से मुख्य आवेदन के निपटारे तक याचिकाकर्ता नंबर 01 (पत्नी) को 150000 रुपये और उनकी बेटी को 250000 रुपये प्रति महीने देना दोनों याचिकाकर्ताओं के लिए वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उचित होगा।” आदेश में कहा गया कि हालांकि याचिकाकर्ता के बच्चे के संबंध में पति, विपरीत पक्ष नंबर 02 हमेशा स्वेच्छा से उसकी शिक्षा या और अन्य उचित खर्चों में उपरोक्त राशि के अलावा सहायता करने के लिए स्वतंत्र होगा।” मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी अप्रैल 2014 में हुई थी। हसीन जहां ने शादी के 04 साल बाद मार्च 2018 में शमी और उनके परिवार के खिलाफ जादवपुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एफआईआर में घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण (पीडब्ल्यूडीवी) अधिनियम 2005 की धारा 12 के तहत “भारी शारीरिक और मानसिक यातना और उनकी नाबालिग बेटी के प्रति निरंतर उदासीनता और उपेक्षा ” का आरोप लगाया था। कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के बाद हसीन जहां ने बातचीत में कहा कि “शादी से पहले मैं मॉडलिंग और एक्टिंग करती थी। शादी के बाद शमी ने मुझे मेरा पेशा छोड़ने के लिए मजबूर किया। वह चाहते थे कि मैं सिर्फ गृहिणी की जिंदगी जिऊं। मैं शमी से इतना प्यार करती थी कि मैंने खुशी-खुशी यह स्वीकार कर लिया… लेकिन अब मेरे पास खुद की कमाई नहीं है। हमारे भरण-पोषण की सारी जिम्मेदारी शमी को उठानी होगी।” हसीन जहां ने बताया कि जब शमी ने हमारा खर्चा उठाने से इनकार किया तब हमें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। ईश्वर का शुक्र है कि हमारे देश में कानून है जो लोगों को अपनी जिम्मेदारी उठाने का आदेश देता है…। अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उसके चेहरे पर यह नहीं लिखा होता कि उसका चरित्र खराब है। वह अपराधी है या आपके और आपके बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा…। बहुत सी महिलाएं इस तरह से शिकार होती हैं। मैं भी ऐसा ही शिकार हुई…। शमी को लेकर क्या कहना चाहेंगी , के सवाल पर हसीन जहां ने कहा कि ‘मैं यही कहूंगी कि अल्लाहताला ने बड़े-बड़े गुनाहगारों को माफ किया है तो यह भी अपने कुकर्म से तौबा करें, गंदी जहनियत को साफ करें और एक जानवर जो होता है… जिन जानवरों को सेंस नहीं होता है कि क्या भला है क्या बुरा है वह जानवर भी अपने बच्चे को प्रोटेक्शन देती/देता है। हसीन जहां ने कहा, ‘…तो उस हिसाब से शमी अहमद जानवर से भी गया गुजरा हो गया है , जिसे अपनी बच्ची की प्रोटक्शन, उसके फ्यूचर , उसकी मोहब्बत नहीं दिखाई दे रही है। …तो मैं यही उससे कहना चाहूंगी कि खुदा के वास्ते, अपनी जिंदगी के वास्ते यह गलत जिद, कुकर्म करने के बाद जो एक जिद है कि मैं हसीन जहां की जिंदगी बर्बाद कर दूंगा।          वह यह जिद को छोड़ दे। हसीन जहां ने कहा, सात-साढ़े सात साल हो गया। वह मुझे नहीं बर्बाद कर सका क्योंकि मैं न्याय के रास्ते पर हूं, हक के रास्ते में हूं और वह अन्याय के रास्ते पर है। उसने मेरे साथ बहुत गलत किया है। बहुत कुकर्म किये हैं।मेरी बच्ची के साथ उसने अन्याय किया है। …तो यह सब उसे भुगतना पड़ेगा ही और अगर अब भी वह नहीं सुधरा तो उसकी जिंदगी भी जहन्नुम बनेगी। इंशाल्लाह और आखिरियत भी जहन्नुम बनेगी इंशाल्लाह।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com