NH 107 की बदहाली को लेकर लोगों का तीखा विरोध

सहरसा:-जिले में एनएच – 107 की बदहाली को लेकर लोगों ने कीचड़ में लेटकर अनोखा प्रदर्शन किया। लोगों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो चुनाव में जवाब मिलेगा। एनएच – 107 की खराब हालात से रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग गड्ढे में फंस कर चोटिल हो रहे है। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को होने के बाबजूद कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है।    जबकि उक्त सड़क जिले से निकल कर राजधानी पटना और पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा सहित अन्य जिले के इलाके में जाने की प्रमुख सड़क है। जिस सड़क से रोज बड़े प्रशासनिक पदाधिकारी सहित छोटे कर्मियों का आना-जाना भी होता है। ऐसे में एनएच – 107 की बदहाली से अब लोग आक्रोशित होकर अनोखा प्रदर्शन करने को बाध्य हो उठे थे।लोगों ने एनएच 107 की मरम्मति की मांग को लेकर सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे में जमे कीचड़ में लेटकर विरोध दर्ज किया था। नाराज लोगों का कहना था कि सरकार अगर सड़क की मरम्मति नहीं कराती है तो चुनाव में इसका बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। दरअसल जिले से पूर्णिया और मधेपुरा को जोड़ने वाली एनएच – 107 सड़क की स्थिति इन दिनों बदहाल बनी हुई है।           शहर के बैजनाथपुर चौक के समीप एनएच – 107 सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। कीचड़ और जलजमाव में कहां सड़क है .? और कहाँ गड्ढे .? यह लोगों को पता नही चल पा रहा है। जिसकी वजह से आए दिन उक्त सड़क से गुजरने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहा है। बीच सड़क पर गड्ढे में जमा पानी लोगों के लिए स्विमिंग पुल बन गया था। लोग इसमें डुबकी लगाकर विरोध जता रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि सहरसा से पूर्णिया और मधेपुरा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। पिछले कई महीनों से एनएचआई द्वारा इस एनएच – 107 पर ऊपरी पुल का निर्माण कराया जा रहा है। जो आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है।           बारिश के दौरान सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाता है। इसकी शिकायत डीएम से भी की गई थी। लेकिन सम्बंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे लाचार होकर अब वे लोग उग्र कदम भी उठा सकते हैं। देखना लाजमी होगा कि सड़क की मरमत्ती होती है या लोग उग्र प्रदर्शन को बाध्य होते हैं !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com