एबीवीपी सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय की कॉलेज इकाई की बैठक आयोजित

सहरसा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय की कॉलेज इकाई की बैठक कॉलेज प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक का आरंभ परिषद गीत से किया गया। बैठक का संचालन इकाई उपाध्यक्ष तनमय राज द्वारा किया गया। वही नगर मंत्री अंशु कुमार ने विस्तार से कॉलेज की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कॉलेज में पुस्तकालय की पुस्तकों की कमी है एवं पुस्तकालय में छात्राओं को बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, जिससे छात्रों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में कठिनाई आती है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर में पीने के लिए स्वच्छ पानी भी नहीं है इससे कई बार छात्रों के स्वास्थ्य भी खराब हो जाते है। खेलकूद की सुविधाएँ न के बराबर हैं, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास प्रभावित होता है। छात्रा एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित शौचालय भी नहीं है वही नगर मंत्री अंशु कुमार ने स्पष्ट किया कि एबीवीपी केवल समस्याएँ गिनाने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इन मुद्दों को कॉलेज प्रशासन और शासन स्तर पर मजबूती से उठाएगी। परिषद लगातार संघर्ष करेगी और समाधान तक चैन से नहीं बैठेगी। वहीं जिला सदस्यता प्रमुख शुभम केसरी ने संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी संगठन की असली ताकत उसकी सदस्य संख्या में होती है।          उन्होंने बताया कि आने वाले हफ्तों में विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।लक्ष्य यह होगा कि कॉलेज का कोई भी छात्र परिषद से अछूता न रहे। उन्होंने बताया कि एबीवीपी से जुड़े कई कार्यकर्ता आज विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका निभा रहे हैं। यह संगठन केवल कॉलेज की समस्याओं तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य भी करता है। कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा कि परिसर में छात्रों को सबसे बड़ी परेशानी साइकिल स्टैंड की है। रोज़ाना सैकड़ों विद्यार्थी अपनी साइकिलें असुरक्षित स्थान पर खड़ी करने को मजबूर हैं। इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था न होने से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में है। छात्रों की बुनियादी ज़रूरतों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि कॉलेज परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद लचर है। जगह-जगह कचरे के ढेर और गंदगी के कारण विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परिषद ने मांग की कि कॉलेज में स्थायी सफाईकर्मी नियुक्त किए जाएं और साफ-सफाई को प्राथमिकता पर रखा जाए।कॉलेज मंत्री रोशन कुमार ने कहा कि कई विषयों की कक्षाएँ नियमित रूप से नहीं चल रही हैं। अध्यापक समय पर क्लास नहीं लेते, जिसके कारण विद्यार्थियों को शैक्षणिक हानि हो रही है। कॉलेज मंत्री ने कहा कि यह स्थिति शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगाती है और छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। विज्ञान और तकनीकी शिक्षा पढ़ रहे छात्रों के लिए प्रयोगशाला (लैब) की समस्या भी बड़ी चुनौती है। प्रयोगशाला में आवश्यक उपकरणों की कमी के कारण छात्र केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित रह जाते हैं और उन्हें व्यावहारिक अनुभव नहीं मिल पाता। कॉलेज अध्यक्ष और मंत्री दोनों ने इसे शिक्षा व्यवस्था की सबसे बड़ी खामी बताया। इसके अलावा स्टेडियम में लाइट की व्यवस्था न होने से खेलकूद गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित छात्रों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि कॉलेज की इन समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन तैयार कर प्रशासन को सौंपा जाएगा। एवं छात्र हित के हर मुद्दे पर परिषद संघर्ष करेगी। बैठक में पूर्व कॉलेज मंत्री कृष्ण रजक, कॉलेज उपाध्यक्ष नवनीत यादव, रोहित कुमार, उज्वल कुमार, अमरजीत कुमार, पीयूष सिंह सहित कई  उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com