बिहार केसरी सम्मान एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

पटना सिटी:-40 वीं वर्ष बिहार केसरी सम्मान एवं रंगारंग कार्यक्रम यह सितारे आओगे अमन छा जाने, बादलों बरसों झमाझम, सूरजमुखी न जइयो ना जइयो हे राम मोर बिंदिया का रंग उड़ जाए,चलल जाला जाला हो चालल जाला हो सरकीय पर गाड़ी हमार बैलगाड़ी, पर कला पुरस्कार से सम्मानित श्वेत प्रीति एवं आलोक चोपड़ा के द्वारा गाए से सरगम कला एवं समाज कल्याण मंच पटना द्वारा बिहार केसरी सम्मान स्थानीय नारायणी कन्या उच्च विद्यालय में किया गया, जिसका उद्घाटन मानवाधिकार नेता एवं समाज सेवी आनंद मोहन झा मुख्य अतिथि नारायणी कन्या के प्रिंसिपल डॉक्टर नसीरुद्दीन वाइस प्रिंसिपल काजिम एवं पूर्व प्राचार्य और कलाकार अनिल रश्मि ने किया।           अध्यक्षता कला संस्कृत पुरुष एवं वरिष्ठ पत्रकार विश्व मोहन चौधरी संत ने किया। अतिथियों ने शिक्षक दिवस के महत्व और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों से सभी अवगत कराया। कार्यक्रम के आरंभ में रवि रंजन ने आगत अतिथियों का स्वागत भाषण से किया। तत्पश्चात अतिथियों के हाथों पत्रकारिता में योगेंद्र कुमार शुक्ला योगी, फिल्मी गायन में मान्य गुप्ता, प्राचार्य गुड़िया कुमारी को शिक्षा सेवा विधा, श्वेत प्रीति को गायन विधा, देव कुमार को समाज सेवा को सम्मानित किया गया। विशेष सम्मान समाज सेवा में योगदान देने के लिए श्री वीर हनुमान सेना सेवा संगठन पटना को दिया गया, जिसके अध्यक्ष सनी दुबे एवं उनके साथ तमाम सदस्यों ग्रहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना राध्य राठौर शिव वंदना नृत्य सुश्री नंदिनी ने किया लोकगीतों में अपने प्रस्तुति मंदाकिनी सिंह इंदु कुमारी अमित रंजन आद्य राजकुमारी रीना कुमारी सुरभि आदि ने किया। संगत कलाकार हारमोनियम आलोक चोपड़ा सुरेंद्र प्रसाद तबला सुनील कुमार अनिल रश्मि एवं रवि रंजन थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com