न्याय के लिए विशिष्ट शिक्षक जाएंगे हाईकोर्ट

अररिया:-सक्षमता परीक्षा उत्तीर्णता के बाद सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया गया। यह निर्णय लंबे संघर्ष के बाद शिक्षकों के लिए एक उपलब्धि था। राज्यकर्मी बनने के साथ नियमावली के अनुसार उन्हें जो वेतन मिल रहा था उनके समस्थानिक इंडेक्स के आधार पर वेतन भुगतान करना था।           किंतु, आश्चर्यजनक और दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि इस दर्जे के आठ माह बाद भी शिक्षकों को वेतन के मामले में गंभीर अन्याय का सामना करना पड़ रहा है। राज्यकर्मी बनने के बावजूद ढ़ाई लाख शिक्षकों को वर्तमान में जो वेतन दिया जा रहा है, वह उनके पूर्व नियोजित शिक्षक रहते मिलने वाले वेतन से भी ₹10,000 से ₹15,000 तक कम है। यह स्थिति न केवल अनुचित है बल्कि शिक्षकों के आत्मसम्मान और अधिकारों के साथ सीधा खिलवाड़ है। इस संबंध में संगठन की ओर से बार-बार विभाग को पत्राचार किया गया, ज्ञापन सौंपे गए और अधिकारियों का ध्यान इस विसंगति की ओर आकर्षित कराया गया। किंतु बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। शिक्षकों की इस समस्या की लगातार अनदेखी से गहरी नाराज़गी और आक्रोश है। इसी संदर्भ में विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ, अररिया की ओर से रविवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया और गहन विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब इस प्रकरण को लेकर माननीय पटना उच्च न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। बैठक में यह भी कहा गया कि यह केवल अररिया जिले की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे बिहार के लाखों-लाख शिक्षकों से जुड़ा मुद्दा है। यदि समय रहते इस पर ठोस पहल नहीं की गई तो शिक्षक वर्ग राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। यदि विभाग ने शिक्षकों की इस गंभीर समस्या का समय रहते समाधान नहीं किया, तो संघ न्यायालय के साथ-साथ चरणबद्ध आंदोलन की भी राह अपनाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग की होगी।          बैठक में जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार, राज्य प्रतिनिधि मो. माजुउद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष इमरान आलम, उपाध्यक्ष शम्स रेजा, कमरुजज्मा, अब्दुल रहमान, मनोज सादा, दिपक झा, मनोज कुमार मंडल, मनोज तमाम, रंजीत कुमार, राजेश पासवान, अजय चौधरी, दिनेश पासवान, साईम अनवर, साकिब आलम, शाहजहां, इमरान आलम, हसनैन अहमद रहमानी, सतेन्द्र कुमार रजक, संतोष पासवान सहीत सैकड़ों शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com