किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से पहले लायसेंस लेना अनिवार्य:-एसडीएम

सहरसा:-आगामी दुर्गापूजा को लेकर जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा को लेकर सरकारी गाइड लाइन जारी कर दी गई है। शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर, पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर एवं स्टेशन चौक स्थित दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न दुर्गा पूजा मेला कमेटी के सदस्य व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने की। बैठक में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाले मेले में शांति बहाली के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मौजूद एसडीएम आलोक राय ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था व श्रद्धा का पर्व है। ऐसे में दुर्गा पूजा को अच्छे ढंग से मनाना हम सभी का दायित्व भी है।     उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से पहले अनुमति लेना आवश्यक है। अगर बिना अनुमति की किसी भी प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो आयोजनकर्ता पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैठक में मौजूद सर्किल इंस्पेक्टर मु. सुजाउद्दीन व थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने कहा कि प्रत्येक पर्व को सौहार्दपूर्ण और भाईचारे की भावना से मनाना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा, लेकिन असली भूमिका समाज के लोगों की होती है, जो आपसी सहयोग और जागरूकता से माहौल को सुरक्षित और सामंजस्यपूर्ण बनाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मेला कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है और साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जगह जगह बेरिकेडिंग किया जाएगा। ताकि मेला परिसर में भाड़ी वाहनों का प्रवेश न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार का गलत पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर किया जाएगा तो वैसे लोगों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अंत में उन्होंने कहा कि सभी मेला कमेटी अपने अपने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा ले। ताकि मंदिर परिसर में होने वाले हर गतिविधयों पर नजर रखा जा सके। साथ ही उन्होंने पूजा पंडाल में अग्निशमन यत्र भी लगाने की बात कही। इस मौके पर सीओ शुभम वर्मा, नप सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, नप उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, शमसाद आलम, वार्ड पार्षद बेचन राम, दुर्गेश पासवान, मनोज गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, आकाश भगत, पारस भगत, ओम बाबू, लक्की प्रिंस, अनुज जायसवाल, विशाल गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com