अब स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए भी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना

सहरसा:-सुशासन के कार्यक्रम 2015-20 एवं राज्य सरकार के सात निश्चय में से एक आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का कार्यान्वयन जिला में अवस्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी), कार्यालय के माध्यम से कराया जा रहा है।             2 अक्टूबर 2016 से प्रारंभ किये गये इस योजना के तहत बिहार राज्य के 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवतियों, जो आगे की पढ़ाई नहीं किये हो और ना ही कर रहे हों, को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर प्रत्येक माह 1000/-(एक हजार) रूपये की दर से स्वयं सहायता भत्ता अधिकतम 02 वर्षों तक दिया जाता है। सात निश्चय-2 कार्यक्रम में भी इस योजना को जारी रखते हुये वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक विस्तारित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ के लाभुकों के शैक्षणिक योग्यता में स्नातक (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से) उत्तीर्ण को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है। अब उक्त योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के आयु वर्ग में आनेवाले राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थानों से स्नातक (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से) उत्तीर्ण एवं स्वरोजगार, सरकारी, निजी, गैर-सरकारी नियोजन (अनुबंध, स्थायी,अस्थायी) प्राप्त नहीं किये है, कहीं अध्ययनरत नहीं है तथा रोजगार की तलाश कर रहे है, को भी 1000/-रूपये प्रति माह की दर से अधिकतम 02 वर्षों तक इस योजना का लाभ देय होगा। स्वयं सहायता भत्ता की राशि प्राप्त करने वाले युवक, युवतियों को रोजगार, स्वरोजगार के लिये क्षमतावर्धन हेतु श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा निःशुल्क कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्नातक उत्तीर्ण लाभुकों की संख्या कुल 05 लाख संभावित है, जिस पर कुल 300.00 (तीन सौ) करोड़ रूपये मात्र व्यय का अनुमान है। पुनर्गठित ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ (दो वर्षों तक रूपये 1000 प्रति माह) का शुभारंभ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा किया गया तथा राज्य स्तर पर उर्जा ऑडिटोरियम, पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तर पर वेबकास्टिंग के माध्यम से आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने किया। जिला योजना पदाधिकारी विशाल राघव, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी), सहरसा के प्रबंधक डॉ. राजीव रंजन, सहायक प्रबंधक श्री अरविंद कुमार तिवारी तथा अन्य कर्मियों के साथ-साथ सरहसा जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों ने जवाहर विकास भवन, सहरसा के सभाकक्ष में जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम में जुड़कर भाग लिया। जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, यथा राजकीय पॉलिटेक्निक, सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के विद्यार्थी भी अपने-अपने शैक्षणिक संस्थान में वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़कर जानकारी प्राप्त की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com