अधिसूचना की तिथि 10 अक्टूबर, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर एवं नामों का स्कूटनी 18 अक्टूबर को होगाः-जिलाधिकारी

सहरसा:-बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव छह नवंबर को प्रथम चरण में होंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गया है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना की तिथि 10 अक्टूबर, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर एवं नामों का स्कूटनी 18 अक्टूबर को होगा। जबकि नाम वापसी 20 अक्टूबर तक हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मतदान प्रथम चरण में छह नवंबर को संपन्न होगा एवं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता जिले में लागू कर दिया गया है। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। इसको लेकर सोनवर्षा विधानसभा के लिए निर्वाचिन पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सहरसा विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी विधानसभा के लिए अपर समाहर्ता निर्वाचित पदाधिकारी होंगे।            उन्होंने बताया कि जिले में कूल मतदान केंद्र 1566 बनाए गये हैं। एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 12 सौ मतदाता मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में छह लाख 78 हजार 287 पुरूष मतदाता एवं छह लाख 16 हजार 068 महिला मतदाता के अलावे 22 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिले में कुल 12 लाख 94 हजार 377 मतदाता हैं। इनमें सेवा मतदाता 1759 हैं। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पांच हजार 236 मतदाता हैं। जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या छह हजार 1092 है। वहीं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी जुलाई से ही जिले में शुरू कर दी गयी थी। इस दौरान 114 हथियार, 208 गोली एवं 304 लोगों को आर्म्स एक्ट पकड़ा गया है। जबकि 177 के विरुद्ध सीसीए का प्रपोजल भेजा गया है। पिछले एक जनवरी से सितंबर तक 6640 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही वाहन चेकिंग का कार्य पूर्व से ही शुरू है। इस दौरान 22 लाख 97 हजार 303 रुपये बरामद किये गये हैं।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com