कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में प्रेसवार्ता के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का समापन

पटना:-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 16-31 दिसंबर, 2025 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का समापन प्रेस वार्ता एवं समीक्षा बैठक के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. कमल शर्मा ने की। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. कमल शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा ने संस्थान में एक सकारात्मक एवं प्रेरक वातावरण का सृजन किया है। उन्होंने स्वच्छता समिति सहित संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ कार्यस्थल न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से आवश्यक है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के लिए भी अनिवार्य है। उन्होंने स्वच्छता को संस्थान की सीमाओं से आगे समाज तक जोड़ते हुए इसे एक सतत प्रक्रिया के रूप में अपनाने की अपील की।           साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस अवधि के कार्यक्रम संस्थान के कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केंद्र, राँची; कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ तथा कृषि विज्ञान केंद्र, बक्सर में भी बड़े उत्साह के साथ आयोजित किए गए। इससे पूर्व, कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. रजनी कुमारी, अध्यक्ष, स्वच्छता अभियान द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के स्वागत के साथ हुई। उन्होंने 16 से 31 दिसंबर, 2025 के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान संस्थान परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान, श्रमदान, स्वच्छता शपथ, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त परिसर से संबंधित पहल, स्वच्छता कार्यशाला, जागरूकता कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान, कार्यालयों, प्रयोगशालाओं, राष्ट्रीय किसान दिवस एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई जैसी अनेक गतिविधियाँ सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों, छात्रों एवं आगंतुकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वच्छ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर डॉ. ए. के. चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. मणिभूषण, प्रधान वैज्ञानिक तथा श्री पुष्पनायक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित संस्थान के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. ए. के. चौधरी, डॉ. मणिभूषण एवं श्री पुष्पनायक ने स्वच्छता के महत्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. धीरज कुमार सिंह, नोडल अधिकारी (मीडिया) ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों, जागरूकता अभियानों तथा गाँवों में किसानों के साथ संवाद संबंधी कार्यक्रमों में स्वच्छता के महत्व एवं अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में जानकारी दी जाती है। अंत में उमेश कुमार मिश्र, सदस्य सचिव (मीडिया) ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, प्रतिभागियों, स्वच्छता अभियान से जुड़े सदस्यों तथा मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com