उच्च माध्यमिक विद्यालय बनगामा में शिक्षा जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अररिया:-सूबे में शिक्षा को लेकर सरकार बेहद गंभीर है इसलिए सरकार के निर्देश पर विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए एवं योजनाओं की समीक्षा को लेकर विभाग द्वारा तमाम उच्च विद्यालयों में समीक्षात्मक बैठक किया जा रहा है।          इसी क्रम में सदर प्रखण्ड अररिया अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनगामा में शनिवार को शिक्षा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शमशुल कमर ने किया। शिक्षा का इस जन संवाद कार्यक्रम में विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त जिले के वरीय अपर समाहर्ता सह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री जनमेजय शुक्ला ने उपस्थित छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को स्कूल जाने के लिए साइकिल, पोषाक, पुस्तकें, छात्रावृति राशि आदि समेत तमाम तरह की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है, ताकि बच्चे बेहतर ढंग से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। अपर समाहर्ता सह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री जनमेजय शुक्ला ने बैठक में उपस्थित स्कूली बच्चों से भी सीधा संवाद कर उनसे उनकी शिक्षा समस्या पर बात किए। वहीं प्रधानाध्यापक शमशुल कमर ने भी उपस्थित अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नियमित रूप से समय पर स्कूल भेजें ताकि बच्चे ढंग से पढ़ सके। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को शिक्षित करने के लिए काफी पैसे खर्च करती है। वहीं जिला परियोजना प्रबंधक पदाधिकारी  दिगम्बर ठाकुर ने भी कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर काफी गंभीर है।      उन्होंने कहा कि वह बच्चों की शिक्षा संबंधित समस्याओं का निदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में शिक्षक मो. अफरोज आलम, अब्दूल करीम, रौशन गौरव, श्याम प्रसाद गुप्ता, राजेश ठाकुर, तबस्सुम प्रवीण, मसरूब कौसर, साकेत रंजन, शमीम अख्तर, प्रीतम कुमार, शुशील कुमार, एवं बीपीएससी ट्री टू के विधालय में टैग किए हुऐ सभी शिक्षक सहित गांव के अभिभावक यथा पूर्व सरपंच अफजल हुसैन, सईदुर्रहमान, मोबससिर आलम, सबिउल कमर, पूर्व सरपंच सेराज एवन विद्यालय के सभी बच्चे आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com