बिहार में गुंडा राज, विधि व्यवस्था चौपट और कानून का राज ध्वस्त:-ओमप्रकाश

जहानाबाद की छात्रा के साथ दरिंदगी एवं सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में मृतक के पीड़ित परिवारों से मिला भाकपा का प्रतिनिधि मंडल

जहानाबाद:-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण के नेतृत्व में जहानाबाद के पतीयामा गांव, पंचायत नारायणपुर, अंचल रतनी फरीदपुर, थाना शकूराबाद पहुंचकर राजधानी पटना के हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा के साथ दरिंदगी एवं सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में मृतक के पीड़ित परिवारों से मिला। प्रतिनिधि मंडल से मृतक के भाई अभिषेक कुमार सोनू एवं पिता नवीन कुमार ने कहा कि कोई मेरी पीड़ा समझे, मेरा सबकुछ लुट गया। पीड़ित लड़की का उम्र 17 साल 04 महीना, 02 दिन था। दर्ज प्राथमिकी में उम्र 18 वर्ष दिखलाया गया है ताकि पॉस्को एक्ट से बचा जा सके।           ASP अभिनव कुमार, SHO रोशनी कुमारी, डॉ. सतीश कुमार, वॉर्डन नीतू ठाकुर, हॉस्टल संचालक श्रवण अग्रवाल, सौतेला बेटा आशु अग्रवाल ने हमारे परिवार को काफी टार्चर किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि राजधानी पटना के हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा के साथ दरिंदगी एवं सामूहिक दुष्कर्म की घटना से साफ हो गया कि बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है। सामूहिक दुष्कर्म के बाद हालात बिगड़ने पर बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि हॉस्टल संचालक श्रवण अग्रवाल, मकान मालिक मनीष कुमार रंजन ने डॉक्टर को रुपए देकर गलत रिपोर्ट तैयार करवाया और चित्रगुप्त थाना प्रभारी के सहयोग से मामले को रफा दफा कर दिया।        पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की पुष्टि हुई। छात्रा के नाजुक अंग पर जख्म के निशान और जबरदस्ती के दौरान छात्रा के साथ मारपीट की गई। शरीर के अन्य हिस्सों पर जख्म के निशान थे जो भीषण दरिंदगी एवं सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि करता है। समूचे बिहार की लड़कियां पटना में पढ़ने आती है। उपरोक्त घटना से सबों में भय, आतंक एवं असुरक्षा का डर बना हुआ है। बिहार की पुलिस जिस तरह मामले को लीपापोती करने का प्रयास किया, उससे साफ हो गया वह कमाने खाने और नोट बनाने में मस्त है। उन्हें विधि व्यवस्था और आमजनों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। बिहार के बड़बोले गृह मंत्री सम्राट चौधरी की पुलिस के लिए दारूबंदी और भूमि विवाद सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो रहा है। डबल इंजन की सरकार बताओ कि इस चौपट विधि व्यवस्था वाली सरकार को कौन सी राज की संज्ञा दी जाए।उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाय। चर्चा है कि हॉस्टल के बाहर रात में महंगी से महंगी गाड़ियां रूकती थी। इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि स्पष्ट हो कौन-कौन से सफेदपोस हॉस्टल में रात को आते थे। पटना में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित हो। अगर इस घटना के विरोध में आंदोलन नहीं होता तो सारा मामला दब जाता।    इसीलिए आंदोलनकरियों पर से मुकदमा वापस लिया जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिया जाय। प्रतिनिधि मंडल में सुरेंद्र सौरभ, जिला पार्टी नेता सुरेश प्रसाद, अंबिका प्रसाद, गिरिजा नंदन सिंह, रणधीर पासवान, गणेश प्रसाद शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com