राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

पटना:-कला के माध्यम से सामाजिक चेतना के लिए प्रतिबद्ध संस्था अहसास कलाकृति द्वारा रेलवे चिल्ड्रेन इंडिया के सौजन्य से पटना के पटलीपुत्रा जंक्शन एवं दानापुर जंक्शन पर कुमार मानव लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक रेलवे स्टेशन पर बच्चों की सुरक्षा की प्रस्तुति की गई।          कार्यक्रम का उदेश्य आम लोगों और स्टेशन पर कार्य करने वाले कुली, सफाईकर्मी, वेन्डर आदि को बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। नाटक के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई की ऐसे बच्चें जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है जो किसी कारण घर से निकल जाते हैं और सबसे पहले रेलवे स्टेशन की ओर रुख करते हैं। वे किसी संदिग्ध व्यक्ति, बाल तस्कर के गिरफ्त में आ सकते है और उनका शोषण तथा दुर्वयवहार हो सकता है। ऐसे में सभी नागरिकों का कर्तव्य है की बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्क और सचेत रहें और उनकी मदद के लिए आगे बढ़ें।            इसके लिए चाइल्ड हेल्प लाइन के 1098, टॉल फ्री नंबर 112 या रेलवे स्टेशन के हेल्प लाइन नम्बर 139 पर कॉल कर सकते हैं या जी आर पी, आर पी एफ से संपर्क कर ऐसे बच्चों की ज़रूर सहायता करें। नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले कलाकार थे अर्चना कुमारी, विजय कुमार, भूनेश्वर कुमार, हिमांशु कुमार, देव कुमार, हेमा कुमारी। गायक थे कृष्णा तूफानी और नाल पर थे राजकिशोर पासवान।        कार्यक्रम के अंतिम में पाटलिपुत्रा जंक्शन के स्टेशन मैनेजर मिथिलेश शरण एवं जीआरपी एसएचओ पंकज कुमार ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम लगातार होना चाहिए जिससे की आम लोगों में बाल संरक्षण के प्रति जागरुकता आये। इस अवसर पर रेलवे चिल्ड्रेन इंडिया के कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार सिंह, संजय रजक, शुभान्शु कुमार भी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com