जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात निश्चय के योजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक 

सहरसा:-जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सात निश्चय के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना से समीक्षा की शुरुआत हुई।            बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना में जनवरी माह में 62 नए आवेदन के साथ अब तक कुल 869 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके विरुद्ध बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड के द्वारा 806 को वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत जनवरी माह में प्रप्त 70 आवेदन सहित अब तक कुल 656 आबेदन प्राप्त हुए हैं जिसके विरुद्ध 541आवेदकों को भुगतान किया जा चूका है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जनवरी माह में 305 आवेदन सहित अब तक कुल 9026 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभियंत्रण महाविद्यालय द्वारा स्पोकन ट्यूटोरियल के तहत python, c and cpp,advance c, advance Cpp, Java इत्यादि कोर्स चलाये जाने की जानकारी दी गयी। परख पोर्टल के तहत प्रथम वर्ष के 175 छात्रों का नामांकन कराया गया है जिसमें 165 छात्र को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया गया है।इसी प्रकार द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के क्रमशः 247 एवं 214 छात्रों का नामांकन कराकर क्रमशः 223 तथा 175 को सर्टिफिकेट दिए गए। CISCO कोर्स के तहत नामांकित कुल 257 छात्रों में से 210 छात्रों को सर्टिफिकेट दिया गया।सरकारी पॉलीटेक्निक में स्पोकन ट्यूटोरियल, CISCO, परख पोर्टल सहित अन्य कोर्स में नामांकित एवं सर्टिफिकेट प्राप्त छात्रों की समीक्षा की गई। लोक-स्वास्थ्य अभियंत्रण में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1724 वार्डों तथा 289526 घरों को हर घर नल का जल से आच्छादित किया गया है। कुल 11 वार्डों में योजना अक्रियाशील बताया गया। सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा हर खेत तक सिंचाई का पानी की समीक्षा की गई। लोहिया स्वच्छता योजना में बसूली तेज करने के निदेश दिए गए। अब तक कुल 34 लाख रुपये का संग्रहण हो पाया है।           कुल 94 WPU निर्माण पूर्ण होने की बात कही गईं। ओडीएफ प्लस में उपलब्धि शत-प्रतिशत बताया गया। प्लास्टिक संग्रहण में बताया गया कि अब तक कुल 17980 किलो प्लास्टिक संग्रहण कर 11080 किलो की विक्री की गई है। नगर निगम तथा नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर द्वारा संचालित घर तक पक्की गली-नाली, शौचालय निर्माण तथा हर घर नल का जल की भी समीक्षा की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com