राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

सहरसा:- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह में
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (POCSO ACT) के तहत Consultation meeting cum orientation का आयोजन किया गया।    कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी वैभव चौधरी, उपविकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रदीप कुमार झा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण शैलेन्द्र कुमार चौधरी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी पुष्पा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए सभी उपस्थिति बालिकाओं एवं शिक्षकों को कार्यक्रम के आयोजन का उद्येश्य बताते हुए सरकार विभिन्न योजनाओं जो बालिकाओं के लिए चलाये जा रहे है उसके बारे में बताया गया, इसके पश्चात प्रशिक्षक के द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 (POCSO ACT) के बारे में बताया गया।           बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम स्कुली बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण विभिन्न तरह के खेलकूद प्रतियोगता आयोजित किए जाने का प्रस्ताव आगामी दिनों में किए जाने के बारे मे जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा बताया गया। बाल कल्याण समिति, बाल कल्याण पदाधिकारी एवं लीगल एवं प्रोवेशन पदाधिकारी के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम एवं बाल संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।            उक्त कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित उपस्थित सभी लोगो के साथ शपथ ग्रहण कराया गया। जिलान्तगर्त कस्तुरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय, माध्यमिक उच्च विद्यालय से एक नोडल शिक्षक, ANM स्कूल की छात्राए, पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय की छात्राए सम्मलित हुई। कार्यशाला उपरांत जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को
रवाना किया गया।             रैली में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बेटा वंश है तो बेटी अंश है, बेटी को मत समझो भार, वही है जीवन का आधार आदि नारा लगाते हुए रैली निकाला गया। कार्यक्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, केन्द्र प्रशासक, वन स्टॉप सेन्टर, लैंगिक विशेषज्ञ DHEW, चाईल्ड लाईन समन्यक, बाल कल्याण समिति, आईसीडीएस के सभी कर्मी एवं सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं स्कूल की छात्राएँ उपस्थित रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com