एकता की गारंटी है हमारा भारतीय संविधान:-निदेशक

अररिया:-पूरे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को देशभक्ति भरे माहौल में मनाया गया। पुरे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा आन बान शान से लहराया गया। इसी क्रम में सदर रोड अररिया स्थित सिटी हॉस्पिटल के परिसर में हॉस्पिटल के निदेशक व चेयरमैन मो इसराइल के नेतृत्व में झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय तिरंगा को सबों ने मिलकर सलामी दी और कहा कि आज ही के दिन हमारे देश में नई संविधान लागू हुई थी, जो विश्व का सबसे बड़ा संविधान हम लोगों के पास लिखित रूप से प्राप्त है। जहां हम सभी अपने देश के संविधान के अंतर्गत चलकर देश की प्रगति के लिए साथ-साथ रहते हुए चले आ रहे हैं और कहा कि भारतीय लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है ,जिससे हम सभी को अपने संविधान और लोकतंत्र पद्धति पर गर्व है । उन्होंने कहा कि हमें तो आजादी मिल गई, लेकिन बहुत सारे ऐसे रोग अभी भी समाज में मौजूद हैं, जिन्हें भगाना बहुत जरूरी है, वह रोग अशिक्षा, नशा जैसी गलत प्रवृत्ति का है जिन्हें शिक्षा के प्रकाश व प्रहार से समाज में बुरी कुरीतियों को हटाकर एक खुशहाल समाज का निर्माण करना है। यह उद्वेश्य और संकल्प हम सभी को लेनी चाहिए, ताकि लोकतंत्र में गणतंत्र दिवस का सही उद्देश्य निकल सके।
सिटी हॉस्पिटल के निदेशक मो इसराइल ने कहा कि हमारा संविधान एकता की गारंटी है,जो इस देश को आपस में जोड़ कर रखती है। उन्होंने यह भी कहा कि बीते वर्ष महामारी ने बुनियादी सेवाओं के नए तौर तरीके से लेकर शिक्षा के नए मॉडल तक लोगों के जीवन को पूरी तरह बदल दिया। कोविड के खिलाफ वैक्सीन के विकास में सफलता मिलने के बाद हमारा आत्मविश्वास बहाल हुआ है, तो हमें इस अवसर का लाभ उठाते हुए आम लोगों के खतरे को कम करने की कोशिश करनी चाहिए। हमारा मुख्य ध्यान बालिकाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों को मजबूत बनाने पर होना चाहिए, खासकर तौर से, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, क्योंकि यह वह क्षेत्र है, जिसने समूची मानव जाति के लिए एक अधिक सुरक्षित विश्व को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह हमें समाज के हर स्तर पर लैंगिक समानता की मानसिकता का विकास करने की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मौके पर आगंतुक अतिथियों के बीच राष्ट्रीय मिठाई बांटी गई। मौक़े पर हाजी आबिद हुसैन, पूर्व प्रमुख शमशाद आलम, पवन कुमार, मो ईसा, पूर्व मुखिया वसीक, पूर्व सरपंच, मो शहबाज सहित सभी चिकित्सक गण व कर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।