भूपेंद्र जयंती पर समाजवादी राजनीतिक हस्तियों का होगा जुटान

मधेपुरा:-सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत के कतराहा में एक फरवरी को भूपेंद्र विचार मंच एवं शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल द्वारा आयोजित हो रहे प्रखर समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र नारायण मंडल की 121 वीं जयंती समारोह में कई समाजवादी राजनीतिक हस्तियों का जुटान होगा। युवा सृजन क्लब के प्रमंडलीय महासचिव सह विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्षवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि भूपेंद्र बाबू के जयंती समारोह की तैयारी आखिरी दौर में आ गई है। तैयारियों को मूर्त रूप देने में सारी कमिटी सक्रिय भागीदारी दे रही है। विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव के हवाले से राठौर ने बताया कि जयंती समारोह में बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अशोक सिंह, प्रो चंद्रशेखर, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक परमेश्वरी यादव, पूर्व एमएलसी विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधायक अरुण यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने जयंती समारोह में अपनी सहमति दी है। राठौर ने बताया कि स्थानीय स्तर पर भी सभी राजनीतिक एवम् गैर राजनीतिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है।                            कार्यक्रम की अध्यक्षता विचार मंच के अध्यक्ष सह भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रो के के मंडल करेंगे।विचार मंच ने मंच से जुड़े सभी सदस्यों को जयंती समारोह में भागीदारी का आग्रह किया है। यह जयंती समारोह अन्य आयोजनों से अलग छोड़ेगा छाप:-राठौर ने कहा कि विचार मंच और क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे भूपेंद्र जयंती समारोह अलग अलग स्तरों पर यादगार आयोजन को संकल्पित है। इस आयोजन के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने की विशेष योजना पर भी एक टीम काम कर रही है।यह आयोजन एक मिल का पत्थर साबित हो और खास छाप छोड़े यही आयोजन का संकल्प है। भूपेंद्र जयंती समारोह के स्वागत समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह ने कहा कि यह जयंती स्थानीय स्तर पर समाजवादी राजनीति हस्तियों का एक बड़ा समागम साबित होगा। अतिथियों के स्वागत की हर संभव कोशिश जारी है। कतराहा समाजवादी हस्तियों के स्वागत को तैयार हैं। इस जयंती समारोह से चिंतन द्वारा कोई बात निकले और भविष्य की ओर भूपेंद्र बाबू के विचारों को और तेजी से ले जाने वाला साबित हो यही प्रयास है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com