छांव फाउंडेशन द्वारा 17 फरवरी को तीन दिवसीय साहित्योत्सव सह पुस्तक मेला का होगा आयोजन

अररिया:- अररिया में शैक्षणिक वातावरण को बनाने व बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय साहित्य उत्सव सह पुस्तक मेला का आयोजन होने जा रहा है जिसे अररिया लिटरेरी फेस्टिवल धनक नाम दिया गया है। हालांकि धनक का आयोजन सामाजिक संगठन छांव फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है परंतु मूलतः यह आयोजन हम सब अररिया वासियों का है।          उक्त बातें रविवार को एक विन्नी केक्स ऐंड मोर शॉप के सभागार में छांव फाउंडेशन अररिया के अध्यक्ष दीपक दास व सचिव प्रो जाहिद अनवर ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा। उन्होंने संयुक्त रूप से बताता कि अररिया में पहली बार छांव फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय लिटरेरी फेस्टिवल आगामी 17 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी की रात तक चलेगी। इस साहित्योत्सव धनक का उद्घाटन नेताजी सुभाष स्टेडियम में 17 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे होगी। जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव के इन तीन दिनों के दौरान थिएटर (नाटक) साहित्यिक परिचर्च, केरियर काउंसलिंग, टॉक शो, स्टैंड अप (कॉमेडी शो) गजल गायकी, गिटार वादन, दास्तानगोई और दो मुशायरा/ कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साहित्य उत्सव सह पुस्तक मेला का समापन समापन 19 फरवरी की रात आयोजित होने वाले अखिल भारतीय मुशायरा कवि सम्मेलन से होगा। अररिया लिटरेरी फेस्टिवल के दौरान तीन दिनों तक नेताजी सुभाष स्टेडियम में पुस्तक मेला और फूड कोर्ट (व्यंजन मेला) भी चल चलता रहेगा। इस तीन दिवसीय साहित्योत्सव की अलग-अलग विधाओं में शामिल होने वाले अतिथियों में यथा वाइस चांसलर चाणक्य यूनिवर्सिटी के डॉक्टर फैजान मुस्तफा, सीनियर आईएएस ऑफिसर एलेक्स पॉल मेनन, सीनियर आईपीएस ऑफिसर राजेश सिंह, लखनऊ के वसीम बरेलवी, भोपाल से नीलोत्पल मेरिनल, कोलकाता से वली रहमानी, आईपीएस शफी उल हक, आईआरएस असलम हसन, आईआरएस सालिक परवेज, एडीजे अनवर शमीम, मुजफ्फरपुर से डॉक्टर आरती कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर जयपुर से हैदर सैफ, स्टैंड अप आर्टिस्ट मुंबई से रहमान खान, दिल्ली से अजहर इकबाल, प्रोफेसर हैदर डा जाहिद उल हक, जामिया मिलिया दिल्ली के प्रो डा खालिद मुबशशिर, दिल्ली से हक्कानी अल कासमी, लखनऊ से नवाज देवबंदी, पटना से संजय कुमार कुंदन, पटना से प्रो सफदर इमाम कादरी, मुस्ताक अहमद नूरी, लखनऊ से हसन काज़मी, लखनऊ से पपलू लखनवी, जयपुर से सरफराज बज्मी, दास्तान गो नदीम शाह, पटना से हिरावल थिएटर ग्रुप पटना, पथ थिएटर ग्रुप जमशेदपुर, लोक पंच थिएटर ग्रुप पटना आदि शामिल होंगे।           इस पत्रकार सम्मेलन में छांव फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि इसके लिए प्रचार प्रसार वृहद पैमाने पर जिले भर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जिले के युवाओं में शुद्ध कल्चर को आगे बढ़ाने और युवाओं में शैक्षणिक वातावरण को बढ़ाने और बनाने की एक कोशिश है।उन्होंने जिले के लोगों से अपील किया कि वह इस साहित्य उत्सव सह पुस्तक मेला को सहयोग देकर सफल बनाएं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में छांव फाउंडेशन के सदस्य पत्रकार प्रवेज आलम, तौसीफ अनवर, सुफियान अहमद, आमीर रजा, इफ्तेखार आलम, अफान कामिल, साजिद आलम, शब्बीरउल हक आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com