कोडिंन युक्त कफ सिरफ को स्कोर्पियों से मधेपुरा ले जा रहे एक कारोबारी गिरफ्तार, 220 लीटर कफ सिरफ के साथ स्कॉर्पियो हुआ जब्त

सहरसा:-रविवार की देर शाम जिले के सौर बाजार थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना पर की गई वाहन जांच में प्रतिबंधित कोडिंन युक्त कफ सिरफ से लदी एक स्कॉर्पियो को जब्त की गई थी। जिससे मधेपुरा जिले के एक कोरेक्स कारोबारी को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही उक्त स्कॉर्पियो से 2200 बोतल कफ सिरफ बरामद किया गया था। सोमवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि सौर बाजार थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के भपटिया और रौता गांव के बीच स्थित पुल के निकट वाहन जांच अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान भपटिया गांव की ओर से आ रहे उजले रंग की स्कॉर्पियो पुलिस टीम को सड़क पर देखकर वापस घूमा कर भगाने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया था। इस दौरान स्कॉर्पियो पर सवार तीन लोग स्कॉर्पियो छोड़कर भागने लगे। जिनमें से एक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया था। जबकि दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार स्कार्पियो सवार और कोरेक्स कारोबारी मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खौकसी गांव, वार्ड नंबर-निवासी मो. शोएब के पुत्र मो जावेद थे। उक्त स्कॉर्पियो की तलाशी लिए जाने पर उसमें छिपा कर रखे गए 2200 बोतल यानी 220 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ बरामद किया गया था। उनके फरार दोनों साथी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि छापामारी टीम में सौर बाजार थाना अध्यक्ष अभिषेक अंजन, पुलिस अवर निरीक्षक दयानंद ओझा, सहायक अवर निरीक्षक गोपी राम, पीसी/348 सुबोध कुमार सिंह, डायल 112 सौर बाजार थाना टीम और सौर बाजार थाना में नियुक्त सशक्त पुलिस बल मौजूद थे।