जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक

सहरसा:-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण एवं रबी आच्छादन के संबंध में बताया गया कि कुल लक्ष्य 84576.00 हेक्टेयर के विरूद्ध 85116.00 हेक्टेयर आच्छादन हो गया है, जो शत-प्रतिशत है।           गरमा बीज वितरण की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गरमा मौसम 2023-24 में जूट, मक्का, मूंग, सूर्यमुखी एवं उड़द का कुल मात्रा 1576.96 क्विंटल बीज का लक्ष्य प्राप्त है। वर्त्तमान में संबंधित BRBN बीज विक्रेताओं द्वारा शत-प्रतिशत राशि जमा कर दी गयी है, विभाग द्वारा विक्रेताओ को बीज उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि गरमा बीज के संबंध में किसान सलाहकार, ATM/BTM एवं कृषि समन्वयक के माध्यम से किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, ताकि अधिकाधिक किसानो को लाभान्वित किया जा सके। रबी मौसम में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में प्रखंडवार उपलब्ध है, जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान में 181494 बैग यूरिया, 31547 बैग डीएपी, 25973 बैग एमओपी, 83672 बैग एनपके एवं 7893 बैग एसएसपी उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड सलखुआ में एसएसप की मात्रा शून्य पाये जाने पर एसएसप की शीध्र उपलब्धता हेतु निदेशित किया गया। उर्वरक नमूना की समीक्षा के क्रम में कुल लक्ष्य 192 के विरूद्ध 143 नमूना संग्रहित किया गया है, जिसमें 132 विश्लेषित नमूना मानक स्तर पर पाया गया। कीटनाशी नमूना की समीक्षा के क्रम में कुल लक्ष्य 27 के विरूद्ध 27 नमूना संग्रहित किया गया है, जिसमें 21 विश्लेषित नमूना मानक स्तर पर पाया गया।    ऑनलाईन बीज एवं उर्वरक अनुज्ञप्ति प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में बीज/उर्वरक अनुज्ञप्ति में निर्धारित समयावधि में आवेदन निष्पादित पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठकों से अनुज्ञप्ति कार्य निष्पादन की सराहना करते हुए इसी प्रकार कार्य करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया। उर्वरक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा में कुल 196 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 47 प्रतिष्ठानांं में अनियमितता पायी गयी, 47 से स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी है एवं 07 निलंबित एवं 02 को रद्द किया गया है। उर्वरकों की उपलब्धता के सत्यापन हेतु POS मशीन एवं भौतिक स्थिति की जांच हेतु निदेशित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी, जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी संबंधित कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार द्वारा कृषकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है, जो 83.65 प्रतिशत है, शेष 16.35 प्रतिशत लंबित पाया गया।           जिलाधिकारी द्वारा प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में प्रखंड-नवहट्टा में 25.40 प्रतिशत, प्रखंड-पतरघट में 20.35 प्रतिशत एवं सोनवर्षा में 21.87 प्रतिशत भौतिक सत्यापन अधिकतम् लंबित पाया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी से पृच्छा की गयी, जिसका संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। इस संबंध में मो. फैयाजुल हक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन रोकने हेतु निदेश दिया गया। e-kyc की समीक्षा के क्रम में 8906 आवेदन लंबित पाया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी आवेदनों को एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा इस पर खेद प्रकट करते हुए कहा गया कि विगत बैठकों में बारंबार निदेश के बावजूद अद्यावधि भौतिक सत्यापन एवं e-kyc निष्पादन लंबित है। निदेश दिया गया कि प्रखंड-नवहट्टा, पतरघट एवं सोनवर्षा के कृषि समन्वयकों को स्पष्टीकरण करते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित कर अधोहस्ताक्षरी को संसूचित करने हेतु निदेशित किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि यांत्रिकरण योजना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 221.68 लाख का लक्ष्य प्राप्त है, जिसके आलोक में 4186 आवेदन प्राप्त किये गये, जिसमें लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 880 स्वीकृति पत्र निर्गत किये गये, जिसकी राशि 104.337 लाख रूपये है, जिसमें 375 यंत्र आपूर्ति किया गया, जिसकी राशि 80.46 लाख रूपये है, जिसमें 53.08 लाख का भुगतान कर दिया गया है, शेष भुगतान आवंटन प्राप्त होने के साथ किया जायेगा। जिलाधिकारी के निदेशानुसार आत्मा अन्तर्गत एटीएम/बटीएम के नियोजन के क्रम में समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार दोषी अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया गया था। निर्णय के आलोक में उप परियोजना निदेशक, आत्मा को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु निदेशित किया गया है। परन्तु अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है, जिलाधिकारी द्वारा इस पर खेद प्रकट किया गया तथा इसका अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु परियोजना निदेशक को निदेशित किया गया। आत्मा प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा बताया गया कि राज्य के बाहर 150 मानवदिवस प्रशिक्षण का लक्ष्य प्राप्त है, जिसे पूर्ण कर लिया गया है। राज्य के अन्दर 400 मानवदिवस प्रशिक्षण में 216 की उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है, शेष उपलब्धि माह फरवरी 24 तक कर ली जायेगी। परिभ्रमण (राज्य के बाहर) 120 मानव दिवस का लक्ष्य प्राप्त है, जिसे पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक, आत्मा को आत्मा योजना के सभी घटकों का शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेत निदेशित किया गया। सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण द्वारा बताया गया कि बीज टीकाकरण अभियान में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल है। कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान में कुल 62 टयूबवेल में 50 कार्य कर रहे है, शेष 12 में यांत्रिक खराबी है, जिसे ठीक कराया जा रहा है। सिंचाई प्रमंडल के प्रतिनिधि पूजा रानी, सहायक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल द्वारा बताया गया कि रबी सिंचाई 2023-24 में कुल 19391 हेक्टेयर के विरूद्ध 9791 हेक्टेयर में सिंचाई की गयी है। उनके द्वारा बताया गया कि नहरों में अंतिम छोर तक पानी पहुंच रहा है। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत रबी 2022-23 के कुल लक्ष्य 22598 आवेदनों के विरूद्ध 14168 आवेदनों का निरीक्षण कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कम संख्या में निरीक्षण होने पर खेद प्रकट करते हुए एक सप्ताह के अन्दर निरीक्षण पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें कार्यान्वित योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना एवं अन्य योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध कम उपलब्धि रहने पर जिलाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया गया। इस संबंध में निदेशित किया गया कि कार्यान्वित योजनाओं में प्रगति लाते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें।            जिला पशुपालन पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि टीकाकरण में शत-प्रशित उपलब्धि प्राप्त है एवं ईयर टैंगिग के लक्ष्य 708000 के विरूद्ध 684292 की उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है, शेष उपलब्धि शीघ्र कर ली जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी को लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हेतु निदेशित किया गया।
महाप्रबंधक उद्योग द्वारा बताया गया कि PMEGP योजनान्तर्गत में कुल लक्ष्य 302 के विरूद्ध विभिन्न बैंकों द्वारा मात्र 208 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति/अत्यंत पिछड़ा/महिला/युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत कुल चयनित 135 आवेदकों में 91 आवेदकों को प्रशिक्षण कराया गया है, 88 को प्रथम किस्त की राशि, 67 को द्वितीय किस्त की राशि एवं 27 को तृतीय किस्त की राशि का भुगतान किया गया है, शेष प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी द्वारा PMEGP योजना अंतर्गत आवेदनों के निष्पादन हेतु संबंधित बैकों से संपर्क कर पत्राचार करने हेतु निदेशित किया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना में निर्धारित योजना में भौतिक लक्ष्य 37 के विरूद्ध 565 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 92 आवेदन बैंक को भेजे गये है, 09 आवेदन को बैंक द्वारा स्वीकृत किया गया है, शेष प्रक्रियाधीन है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, आत्मा, महाप्रबंधक उद्योग, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सहरसा, डीडीएम, नार्बाड, वरीय वैज्ञानिक -सह- प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सहरसा, सहायक निदेशक, बीज विषलेषण, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, सहरसा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, सिमरी बख्तियारपुर, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहरसा, जिला परामर्शी, जिला कृषि कार्यालय सहरसा एवं सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहरसा आदि ने भाग लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com