आज होगा सर्वधर्म प्रार्थना सभा

सहरसा:- सहरसा विधानसभा के पूर्व विधायक जन-जन के नेता संजीव कुमार झा का प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर संजीव झा विचार मंच के द्वारा पूजा वेंक्वेट जिला परिषद डीबी रोड के प्रांगण में सर्वधर्म प्रार्थना सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के सह संयोजक बजरंग गुप्ता ने जानकारी देते हूए बताया की इस कार्यक्रम में सभी राजनीतीक दल के प्रमुख नेताओं के साथ-साथ सभी धर्मो के धर्मगुरु तथा सभी सामजिक संगठन, व्यवसाई के साथ-साथ आमलोगों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया की संजीव जी सहरसा के आम आवाम के दिलों में बसते थे उनका सादगी भरा जीवन लोगो के मन में आज भी है। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पुरी कर ली गई है।