जिले में मरीजों को आसानी से उपलब्ध हो रही जीवन रक्षक दवाएं

सासाराम:- सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दावों की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में हो इसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिले के सभी अस्पतालों में दवा सुगमता पूर्वक पहुंचाव पहुंचाव को लेकर सरकार की पहल का असर दिखने लगा है।          अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आसानी से दवा पहुंचना शुरू हो गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने रोहतास जिले को तीन औषधि वाहन उपलब्ध कराया है जिसके माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर दवा पहुंचने की प्रक्रिया इन्हीं वाहनों के द्वारा किया जा रहा है। जिस कारण सभी अस्पतालों 80 से 90 प्रतिशत दवा पहुंचने लगी है। जिला दवा भंडारण के स्टोरकीपर संदीप कुमार ने बताया कि रोहतास जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर समय से दवा पहुंचने लगा है साथ ही दवा पहुंचाव की प्रतिशत में पहले की तुलना में काफी वृद्धि हुई है। दवा पहुंचने में हुई आसानी:-कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मतिउर रहमान ताज ने बताया कि पहले स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निजी वाहन उपलब्ध करा कर जिला से दवा मंगाना पड़ता था और पूर्ण रूप से सभी दवाएं नहीं पहुंच पाता था। वहीं अब राज्य स्वास्थ्य समिति ने जो वह सुविधा उपलब्ध कराया है उससे हमारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा पहुंचने में आसानी हो गई है। मतिउर रहमान ताज ने बताया कि जो भी दवा डिमांड किया जा रहा है वह दवा पपहुंच जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा पहुंचने के बाद प्रखंड के सभी हेल्थ ए वैलनेस सेंटर में भी आसानी से दवा पहुंच रहा है, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ तो हुई ही है लोगों को भी लगभग सभी प्रकार की दवा आसानी से मिल जा रही है। वही रोहतास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक आजाद ने बताया कि प्रखंड में पिछले महीने काफी आसानी से सभी दवा उपलब्ध हो गया था। उन्होंने बताया कि सरकार के इस व्यवस्था से स्वास्थ्य केंद्रों को तो फायदा हुआ ही है लोगों को भी फायदा हो रहा है, क्योंकि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो दवा की लिस्ट है उसके अनुसार सभी दवाई मौजूद होना शुरू हो गया है।           दवा उपलब्धता पर दिया जा रहा बल:-रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर से मणिराज रंजन ने बताया कि वर्तमान में रोहतास जिले को तीन वाहन उपलब्ध कराए गए हैं जिनके माध्यम से जिले के सभी अस्पतालों में पहुंचा जा रहा है। सभी अस्पताल में सभी दवाएं मौजूद है। सिविल सर्जन ने बताया कि दवा उठाओ के साथ केंद्र पर दवा पहुंचाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com