सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन पर सीपीआई ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का किया आयोजन

बेगूसराय:- देश के प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन पर सीपीआई जिला कार्यालय बेगूसराय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl नगर परिषद के मंत्री कॉमरेड शंभू देवा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि जब देश अंधविश्वास ,रूढ़िवाद, जातिवाद, बाल विवाह ,सती प्रथा जैसे बंधन में कराह रहा था उस दौर में एक दलित महिला आगे आती है। तमाम तरह का अपमान और यातनाएं सहती हुई शिक्षा का जो अलख जगाई ,उसी का फलाफल है वर्तमान समाजl समाज के क्रमिक विकास में ढेर सारे महापुरुषों ने कुर्बानी दी, उसमें सावित्रीबाई फुले का नाम अग्रगण्य है। गैर बराबरी ,शोषण ,उत्पीड़न, छुआछूत के खिलाफ लड़ते हुए हमने भी अनगिनत पार्टी नेताओं की शहादत दी है lआवश्यकता है वर्तमान हुकूमत के जनविरोधी देश विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई को तेज करने कि lकिसान आंदोलन के साथ खड़ा होना समय की मांग हैl कार्यक्रम को छात्र नौजवान नेता मोहम्मद शाहरुख, मुकेश कुमार ,सूरज मालाकार, गब्बर सिंह, मनीष कुमार ,पार्टी नेता अर्जुन सिंह, विनोद पासवान, मोहम्मद सिराज ,मोनू कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित कियाl कार्यक्रम के अंत में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए 2 मिनट का खड़ा होकर मौन श्रद्धांजलि दी गई।

Live Cricket

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!
Close
Close