संदेहास्पद स्थिति में मिली निजी कार चालक का शव

– परिजन का आरोप कार मलिक ने बकरीद में खिला दिया जहरीला खाना, शव सड़क पर रख किया जाम
– व्यवसाई ने रखी दुकान बंद

सहरसा:-जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानी बाग मोहल्ले में रविवार की अहले सुबह निजी कार चालक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ। शव के मुंह से झाग निकल रहा था। जिसकी सूचना सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष को दी गई। मौके पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक और सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलवाया गया। शव के निकट ही मृतक की बाइक भी बरामद हुई थी। जिसे भी जब्त कर जांच पड़ताल की जा रही थी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश की जा रही थी। शव मिट्टी से लथपथ सड़क किनारे गिरा हुआ मिला था। किनका था शव:-मृतक की पहचान में सिमरी बख्तियारपुर निवासी नरेश मोदी के बेटे 22 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार के रूप में हुई थी। वे बीते 3 साल से निजी कार चालक के रूप में सिमरी बख्तियारपुर के रानी बाग निवासी तूफानी के कार्य कर रहा था। वे उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी चलाते थे। दावत खाने मालिक के घर शाम में पहुंचा था चालक, सुबह मिला शव:-मृतक की मां सुमन देवी ने बताया कि शनिवार की रात ऋतिक मालिक तूफानी के घर बकरीद का दावत खाने गया था। लेकिन देर रात तक वे जब वापस नहीं लौटे। सुबह उनकी शव मिली थी। मालिक पर जहर खिलाने का लगाया गंभीर आरोप:-मृतक की मां ने बताया कि दावत खाने के दौरान उनके मालिक ने खाने में जहर देकर उसकी हत्या कर दिया है। शव के शरीर पर कोई अन्य चोट के निशान नहीं मिले थे। ऐसे में उनकी आशंका मजबूत हो रही थी।साथ ही पुलिस से रात करीब एक बजे परिजन को सूचना मिली थी की घर से महज 300 मीटर दूर नहर के दक्षिणी किनारे के पास उनका शव पड़ा हुआ है। जब वे लोग वहां पहुंचे तो देखा उसके मुंह से झाग निकल रहा था। मालिक के पास ही था मृतक का फोन:-मृतक मां सुमन देवी ने आगे बताया कि ऋतिक शनिवार की सुबह 9 बजे घर से निकला था। शाम में उसके मोबाइल पर जब फोन की तो बात नहीं हुई। थोड़ी देर बाद जब उसके मालिक को फोन किया तो वो बोले की ऋतिक घर के लिए निकल गया है। साथ ही जानकारी दिया की ऋतिक अपना फोन उनके गाड़ी में भूल गया है। जिसके बाद रात में अज्ञात युवक का शव मिलने की सुचना मिली।           जाकर देखी तो मिट्टी से लथपथ ऋतिक मृत पड़ा था। निष्पक्ष जांच की रखी मांग:-मृतक की मां ने बेटे के मौत को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इलाके में दिख रहा आक्रोश:-घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल दिख रहा था। स्थानीय लोगों और परिजनों ने मुख्य बाजार की सड़क पर शव रखकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। व्यवसायियों ने भी घटना के विरोध में मुख्य बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी थी। लोग प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मृतक के चाचा सुरेश कुमार मोदी ने बताया कि जब तक हत्यारे को पुलिस ढूंढ नहीं लेती। तब तक सड़क जाम रखेंगे। अंतिम संस्कार भी नहीं किया जायेगा। सुबह 10 बजे से परिजन सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन रोड से शर्मा चौक को जोड़ने वाली सड़क पर शव को रख कर विरोध प्रदर्शन करने पर अड़े है। क्या कर रही थी पुलिस:-घटनास्थल पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार दल-बल के साथ मौजूद रहे। शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया। पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगला जा रहा है। ताकि सच्चाई का पता चल सके। सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com