कोसी एवं भागलपुर प्रमंडल में राजस्व कार्यों की आयुक्त ने किया समीक्षा

सहरसा:- प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर एवं कोशी प्रमंडल दिनेश कुमार के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल से संबंधित जिलों के साथ राजस्व संबंधित कार्यों की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षात्मक बैठक के दौरान ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, एलपीसी, जमाबंदी सत्यापन, जमाबंदी में आधार सीडिंग, सरकारी भूमि की ऑनलाइन एंट्री, अभियान बसेरा, ई मापी, भू राजस्व संग्रहण आदि के संदर्भ में जिलावार समीक्षा की गई एवं वर्णित कार्यों के क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। ऑनलाइन म्यूटेशन की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में अधिकाधिक शेष लंबित मामलों आगामी बैठक से पूर्व निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण से संबंधित शेष निष्पादित मामलों में से उन मामलो को छोड़कर जो न्यायालय वाद अंतर्गत समाहित है, शेष मामलों में से अधिकांश मामलों में नवंबर माह तक अंतिम आदेश पारित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। भू लगान संग्रहण समीक्षा क्रम में सभी संबंधित जिलों को नवंबर माह तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध लगभग दो तिहाई उपलब्धि हेतु निर्देशित किया गया है। अभियान बसेरा की वर्तमान संचालन स्थिति समीक्षा क्रम में नियमानुसार सभी पात्र लाभुको को निर्धारित माप की भूमि उपलब्ध कराने एवं आवश्यकतानुसार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया है। समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिला समाहर्ता, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता कोर्ट से संबंधित लंबित वादों, भू समाधान पोर्टल पर लंबित आवेदनों को यथाशीघ निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा संबंधित अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता को नियमित रूप से अंचल कार्यों की समीक्षा, पर्यवेक्षण एवं कार्यों में अपेक्षित तेजी लाने निमित सुधारात्मक कारवाई का निर्देश दिया गया है। सभी संबंधित अंचलाधिकारी को ऑनलाइन सेवाओं के संदर्भ में लंबित मामले किसी भी परिस्थिति में लगभग दो प्रतिशत से अधिक नहीं रहे, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सभी संबंधित अंचलाधिकारी को बैठक में दिए गए निर्देशों के सम्यक अनुपालन का निर्देश दिया गया है।
निर्देश अनुपालन में शिथिलता के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, डीसीएलआर सदर, सिमरी बख्तियारपुर आदि उपस्थित थे।