जलसा के माध्यम से लोगों को नशा के खिलाफ किया जाएगा जागरूक

अररिया:-जिले के सदर प्रखंड स्थित सरजमी बोआरि बाद वार्ड नंबर 7 के परिसर में मदरसा जामिआ आइशा सिद्दीका, बोआड़ी बाद अररिया में एक दिवसीय तालिमी बेदारी, इस्लाहे माशरा व प्यामे इंसानियत प्रोग्राम को लेकर जलसा का आयोजन 19 फरवरी को किया जायेगा। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए मदरसा के नाजिम हाफिज व कारी जनाब महमूद रहमानी साहब ने देते हुए कहा कि इस मौके पर प्यामे इंसानियत व तालिमी बेदारी कॉन्फ्रेंस का प्रोग्राम आयोजित होगी। जहां लोगों को शिक्षा को लेकर जलसा के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इतनी बड़ी तादाद में पहली बार इस मदरसे मे जागरूकता अभियान व तालिमी बेदारी के दिलकश मंजर को इलाके के लोग और अन्य बड़े शहरों से तशरीफ लाए उलमाए कराम इसके गवाह बनेंगे।                                     जलसा की सदारत मुफ्ती अलीम उद्दीन नाजिम मदरसा दारुल उलूम रहमानी, जीरो माइल करेंगे। जबकि निजामत के फराएज मौलाना जसीम उद्दीन साहब करेंगे। करोना काल के लगभग पांच वर्षों के बाद ये ऐतिहासिक जलसा का आयोजन होगा। जलसा के माध्यम से लोगों को समाज में व्याप्त नशा के खिलाफ़ और शादी विवाह में फिजूल खर्ची को लेकर जागरूक किया जाएगा। मौके पर मदरसा के नाजिम साहब, हेड मौलवी व स्थानीय बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहेंगे। वही 19 फरवरी को ही दोपहर जोहर नमाज बाद मौलाना का इस्लाही बयान भी शुरू हो जाएगी। मदरसा के नाजिम हाफिज व कारी महमूद साहब ने आप तमाम लोगों से अपील की है कि जलसा को सफल बनाने के लिए सहयोग करें। इस मौक़े पर हजरत मौलाना मुफ्ती अतहर हुसैन साहब, हजरत मौलाना वसीकुर्रहमान साहब, हजरत मौलाना शाकिर अनवर, इमाम साहब मदीना मस्जिद खरहइया बस्ती और दीगर उलेमा इकराम शामिल होंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com