जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वच्छता ही सेवा:2025 के सुचारु संचालन हेतु कार्ययोजना पर किया गया विचार 

सहरसा:- जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के सुचारु क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई एवं अंतर्विभागीय सहयोग/समन्वय से वर्णित अभियान के उत्कृष्ट संचालन का निर्देश दिया गया है।    समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा:2025 का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया जाएगा।इस वर्ष का थीम स्वच्छोत्सव है।जिसके अंतर्गत स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाने पर बल प्रदान किया गया है,जो स्वच्छता जनभागीदारी एवं सामुदायिक उत्सवों को स्वच्छ, शून्य कचरा एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने पर केंद्रित होगा।जानकारी दी गई की स्वच्छता ही सेवा :2025 अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों संबंधित विवरण निम्नवत है-
1.लक्षित स्वच्छता इकाई
2.सार्वजनिक स्थलों की सफाई
3.सफाई मित्र सुरक्षा शिविर
4.स्वच्छ एवं हरित उत्सवों
5.स्वच्छता की वकालत
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र अंतर्गत कार्यालय,विद्यालय,स्वास्थ्य केंद्र,धार्मिक/सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल/हाट बाजार,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान का संचालन किया जाना प्रस्तावित है।तदनुसार नगर निगम/नगर परिषद,नगर पंचायत कार्यालयों को उक्त वर्णित अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया गया है।अभियान अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत घर घर से कचरा उठाव एवं साफ सफाई में योगदान देने वाले स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रखंड स्तर पर चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया जाना है एवं संबंधित विभाग के समन्वय से शिविर आयोजन के माध्यम से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा:शौचालय,आवास, एलपीजी,बिजली,आयुष्मान कार्ड,बीमा,राशन,आधार कार्ड,बैंक खाता,मनरेगा,जॉब कार्ड सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाना है।नवरात्र पूजा,पंडालों, मंदिरों,धार्मिक स्थलों,मेला परिसर व अन्य उत्सवों को स्वच्छ,हरित,कचरा विहीन उत्सव आयोजन निमित संबंधित विभाग/प्रतिष्ठान/पूजा समिति को निर्देशित किया जाना है।अभियान अंतर्गत 25.09.25 को राष्ट्रव्यापी एक दिन,एक घंटा,एक साथ श्रम दान का आयोजन किया जाएगा।इसमें जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी,कर्मी एवं समुदाय की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।अभियान अंतर्गत अंतिम दिवस अर्थात 02 अक्टूबर को समापन समारोह सह स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा,जिसमें स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पदाधिकारी,मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि,अभियान में प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन करने वाले मीडिया प्रतिनिधियों, जीविका दीदी,स्वच्छता चैंपियन आदि को सम्मानित करना प्रस्तावित है।आज आयोजित बैठक में सभी विभागों को अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने का निर्देश दिया गया है।वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सौजन्य से अभियान के दौरान समेकित रूप से लगभग दस हजार पौधारोपण प्रस्तावित है,साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता के लिए पांच किलोमीटर दौड़ का प्रस्ताव है,जिसमें भाग लेने हेतु पदाधिकारियों/कर्मियों/आम नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।समीक्षा क्रम में जनप्रतिनिधियों से उक्त वर्णित अभियान के सुचारु/सफल क्रियान्वयन में सक्रिय सहभागिता की अपील की गई है।   स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से 13 से 19 वर्ष की बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण/आवश्यक चिकित्सीय सहायता हेतु चिन्हित स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रस्तावित है।बैठक में सफाई व्यवस्था प्रबंधन में सहभागिता सुनिश्चित करने निमित प्रतिबद्धता के उद्वेश्य जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता का शपथ लिया गया। बैठक में नगर आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com