एआईएसएफ का 32 वा राज्य सम्मेलन सिवान में शुरू
वर्तमान समय में छात्र और युवाओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है, देश गंभीर संकटों से गुजर रहा है:- कन्हैया

सिवान:- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का बिहार राज्य का 32 वा राज्य सम्मेलन सिवान में शुरू हुआ। सम्मेलन की शुरुआत में गांधी मैदान में एक भव्य रैली आयोजन किया गया।
रैली को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के पूर्व छात्र नेता जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में छात्र और युवाओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है आज देश गंभीर संकटों से गुजर रहा है 3 महीने से ज्यादा हो चुके हैं दिल्ली के सीमा पर किसान अपने अधिकार के लिए संघर्षरत हैं पूरे देश में महंगाई चरम पर है चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र की सरकार आम गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने के लिए नई शिक्षा नीति लागू करना चाह रही है जिसे पूरी देश के छात्र समुदाय कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहां किसान मजदूरों के हितों पर कुठाराघात करके पूंजीपति और पढ़े स्पष्ट नीति बनाकर कॉर्पोरेट जगत के लोगों को फायदा पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है पेट्रोल-डीजल अन्य जरूरी सामान की कीमतें आसमान छू रही है इन तमाम समस्याओं से निजात पाने का एकमात्र उपाय है जन विरोधी किसान मजदूर विरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना। उन्होंने इसके लिए आमलोगों को आगे आने का आह्वान किया। रैली को संबोधित करते हुए आईएस गोपीनाथ खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति है गरीब को और गरीब बनाने की अमीर को और अमीर बनाने की आज किसान मजदूर छात्र नौजवान सभी सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रभाव से प्रभावित हो रहे हैं सबसे ज्यादा कर्मचारी वर्ग प्रभावित हो रहा है तमाम सार्वजनिक कंपनियों को उन्हें पौने दामों में कॉर्पोरेट के हाथों बेचने की तैयारी हो चुकी और बे बेचा जा चुका है केंद्र सरकार के द्वारा निर्वाचन आयोग की मदद से ईवीएम के द्वारा चुनाव कराने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की और उनके को प्रभावों को बताया उन्होंने कहा कि यह फासिस्ट सकते हैं देश में आम गरीब लोगों का कल्याण नहीं होने देगी इसीलिए से उखाड़ फेंकना जरूरी है। एआईएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड विक्की महेश्वरी ने कहा कि यह सम्मेलन किसान आंदोलन को समर्पित है।
300 से ज्यादा किसान सीमा पर आंदोलन के दौरान सहा देती है लेकिन कुंभकरनी सरकार को कानों पर जूं नहीं रेंग रही है लेकिन किसान किसी भी हाल में अपने वाले नहीं हैं तीनों काला कानून वापस कराकर एमएसपी पर कानून बनवा कर ही दम लेंगे उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन बिहार के छात्रों और युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो किसान आंदोलन को यदि कोई पहला छात्र संगठन है जिन्होंने चंपारण से जूता निकालकर दिल्ली सीमा बॉर्डर पर जाकर किसान आंदोलन को समर्थन किया एकमात्र संगठन है एआईएसएफ जिन्होंने बिहार देश को दिशा देने का काम किया है आशा है सम्मेलन के दौरान दिए जाने वाले फैसले छात्र युवाओं के हित में होंगे और देश के किसान मजदूरों छात्र नौजवानों के हित के यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा।
सम्मेलन को एआईएसएफ पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड बिजेंद्र केसरी एआईएसएफ के पूर्वज राज्य अध्यक्ष ओमप्रकाश क्रांति ने भी संबोधित किया