नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया कैम्प 500 से अधिक को खिलाई गई दवा

सहरसा:-फाइलेरिया उन्मुलन हेतु जिले के 2 वर्ष से कम, गंभीर बीमारों एवं गर्भवती महिलाओं को छोड़ कर शेष सभी को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने के लिए सरकार द्वारा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत कैम्प लगाकर एवं घर-घर जाकर डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की समुचित खुराक खिलायी जा रही है। फाइलेरिया यानि हाथि पांव जैसी लाइलाज बीमारी से आने वाली पीढ़ी को बचाये रखना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता में है। जवाहर नवोदय विद्यालय में कैम्प लागाकर खिलाई गई दवा:-जिला वेक्टर नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत योग्य लाभार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा की एक निश्चत खुराक का सेवन कराया जा रहा है। इस अभियान के सफल संचालन के लिए अभियान प्रारंभ करने से पूर्व ही तैयारी की जा चुकी थी, जिसके तहत वैसे स्थान जहाँ अधिक से अधिक योग्य लाभार्थी मिल पायेंगे वहां कैम्प आयोजित कर दवा का सेवन कराया जाएगा। इसी के तहत आज जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षारत विद्यार्थियों को फाइलेरिया मुक्त रखने के लिए कैम्प आयोजित कर दवा खिलाई गई। 480 बच्चे सहित 70 कर्मियों को खिलाई गई दवा:-सर्वजन दवा सेवन अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधें से कंधा मिलाकर कार्य रही पिरामल स्वास्थ्य की टीम लीडर नसरीन ने बताया जवाहर नवोदय विद्यालय में कैम्प आयोजित कर पहले बच्चों को फाइलेरिया बीमारी के कारणों एवं इससे बचाव की जानकारी दी गई एवं फाइलेरिया के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें दवा सेवन करायी गई। इसके साथ ही वहां कार्य कर रहे शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करायी गई। नहीं आये किसी भी तरह के विपरीत परिणाम:- जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया जिले में संचालित एमडीए अभियान के दौरान अभी तक कहीं से भी विपरीत परिणाम नहीं मिले हैं।