जिला स्थापना दिवस एवं श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह की तैयारी पूरी

जमुई:-उप विकास आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्थापना दिवस समारोह एवं श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के लिए गठित आयोजन समिति की अहम बैठक आहूत की गई जिसमें संबंधित कार्यक्रम की तैयारी की विंदुवार समीक्षा की गई। डीडीसी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निर्धारित समारोह की शुरुआत प्रभात फेरी से किया जाना है। इसके बाद स्टेडियम के मैदान पर स्थापित श्रीकृष्ण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। मुख्य अतिथि समेत अन्य गणमान्य लोग जनता को संबोधित करेंगे। प्रशस्ति पत्र का वितरण होगा। मुख्य अतिथि समेत अन्य गणमान्य नागरिक विकास को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। स्वच्छता अभियान में भी शामिल होंगे। इसके अलावे कई अन्य कार्यक्रम को गति दी जाएगी। संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें आंतरिक और बाह्य कलाकार अपनी कला से आमजनों का मनोरंजन करेंगे। डीडीसी ने आगे कहा की बिहार सरकार के काबीना मंत्री सुमित कुमार सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि इस अवसर पर कई महाजन मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिलावासियों से गुजारिश करते हुए कहा कि भारी संख्या में जुट कर आएं और समारोह को सफल बनाएं। जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशांक बरनवाल, अमु अमला, जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार, नीरज कुमार समेत कई अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उधर जिला स्थापना दिवस एवं श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह को लेकर स्टेडियम का मैदान सजधज कर तैयार है। आकर्षक मंच और पंडाल बनाए गए हैं। अत्याधुनिक रौशनी का प्रबंध किया गया है। अन्य वांछित व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है।